ETV Bharat / state

हाथियों ने 55 वर्षीय बुजुर्ग को कुचला, मौके पर ही मौत - हाथियों ने ली बुजुर्ग की जान

सूरजपुर के धर्मपुर वन क्षेत्र में हाथियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हाथियों के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.

Concept image
कॉनसेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:02 AM IST

सूरजपुर: जिले के धर्मपुर वन क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला है. हाथियों के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 16 की संख्या में आए हाथियों का झुंड सूरजपुर वन क्षेत्र के धर्मपुर गांव और आस-पास के जंगलों में पिछले कई दिनों से घूम रहे है.

दरअसल धर्मपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रंगल राजवाड़े रात 9 बजे के आस-पास एक बच्चे को साइकिल पर बैठाकर जंगल के रास्ते अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक हाथी उनके सामने आ गया, जिसे देखकर बच्चा वहां से भाग गया. वहीं बुजुर्ग ने भी जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वो नकाम रहा, जिसके बाद हाथियों ने पटक-पटककर उसकी जान ले ली.

मृतक के परिवार को दी गई 25 हजार सहायता राशि

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं एसडीओ एसएन खान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी हैं. वहीं वन विभाग हाथियों को बस्ती से भगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव में ही मौजूद है.

पढ़ें: सरगुजा : पटकुरा गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. खासकर सरगुजा और सूरजपुर में हाथी आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी गांव में घूसकर लोगों के घर और किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे है.एक तरफ प्रदेश के लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में लोग हाथियों से परेशान हैं. हाथी गांवों में घुसकर तबाही मचा रहे हैं और लोगों की जान भी ले रहे हैं.

सूरजपुर: जिले के धर्मपुर वन क्षेत्र में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला है. हाथियों के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 16 की संख्या में आए हाथियों का झुंड सूरजपुर वन क्षेत्र के धर्मपुर गांव और आस-पास के जंगलों में पिछले कई दिनों से घूम रहे है.

दरअसल धर्मपुर के रहने वाले 50 वर्षीय रंगल राजवाड़े रात 9 बजे के आस-पास एक बच्चे को साइकिल पर बैठाकर जंगल के रास्ते अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक हाथी उनके सामने आ गया, जिसे देखकर बच्चा वहां से भाग गया. वहीं बुजुर्ग ने भी जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वो नकाम रहा, जिसके बाद हाथियों ने पटक-पटककर उसकी जान ले ली.

मृतक के परिवार को दी गई 25 हजार सहायता राशि

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं एसडीओ एसएन खान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार को 25 हजार रूपए की सहायता राशि दी हैं. वहीं वन विभाग हाथियों को बस्ती से भगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई है. बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव में ही मौजूद है.

पढ़ें: सरगुजा : पटकुरा गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. खासकर सरगुजा और सूरजपुर में हाथी आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी गांव में घूसकर लोगों के घर और किसानों के फसलों को बर्बाद कर रहे है.एक तरफ प्रदेश के लोग कोरोना से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में लोग हाथियों से परेशान हैं. हाथी गांवों में घुसकर तबाही मचा रहे हैं और लोगों की जान भी ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.