सूरजपुरः नगर पंचायत भटगांव में 10 अक्टूबर को एल्डरमैन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 3 एल्डरमैन को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर अन्य विकास कार्यों की भी शुरुआत हुई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह ने शिरकत की. खेलसाय सिंह के साथ भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े भी मौजूद रहे.
हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण
अध्यक्ष खेल साय सिंह ने कहा कि एल्डरमैन के होने से नगर पंचायत के विकास में तेजी आएगी. उन्होंने नगर में बने नए जिम का उद्घाटन किया और साथ ही हितग्राहियों को नए राशन कार्ड का वितरण किया.
पढे़ंः- जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में आज से शुरू होगी 'गांधी विचार पदयात्रा'
इस मौके पर भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि कुछ कारणों से नगर पंचायत के एल्डरमैन की नियुक्ति में समय लगा, लेकिन देर आए दुरुस्त आए और अब नगर में एल्डरमैन की नियुक्ति से विकास कार्यों को रफ्तार मिलेगी.