सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के साथ सूरजपुर में भी एनएचएम संविदा कर्मियों की हड़ताल जारी है. कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के 13,000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गए हैं. सूरजपुर जिले के भी लगभग 400 से ज्यादा संविदाकर्मी भी हड़ताल पर हैं. इनमें डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं.
कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है और स्वास्थ्य केंद्रों से बाहर निकालकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल प्रबंधन भी सकते में है. गौरतलब है कि एनएचएम संविदाकर्मी अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
पढ़ें-सूरजपुर: कोरोना काल में नौकरी गवां चुके लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को 24 घंटे में हड़ताल खत्म कर काम पर वापस आने का आदेश जारी कर दिया है. हड़ताल खत्म ना होने की स्थिति में सेवा बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए अस्पताल प्रबंधन ने चेतावनी भी दी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 संकट के दौरान संविदाकर्मियों का हड़ताल पर जाना उचित नहीं है. आज जब हम कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे हैं. मुझे लगता है कि यह हड़ताल पर जाने का ये सही समय नहीं है. ऐसे में हड़ताल खत्म नहीं करने वाले सभी एनएचएम संविदाकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा.