सूरजपुर: जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा 15 फरवरी से 29 फरवरी तक गैर संचारी रोग निदान एवं उपचार पखवाड़ा मनाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रतापपुर के जरही हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में 'बिटिया दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढे़: बलौदाबाजार: बीजेपी नेत्री की हत्या के 5 साल बाद भी खाली हैं पुलिस के हाथ
कार्यक्रम में सूरजपुर के चिकित्सकों ने स्कूली छात्राओं को स्वास्थ-सेहत के साथ महावारी और संक्रमण के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक जायसवाल ने बताया कि 'बिटिया दिवस' हर महीने मनाना चाहिए. प्रशासन द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण अंचलों की बेटियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का काम किया जाता है.