सूरजपुर: नव पदस्थ कलेक्टर रणवीर शर्मा ने रविवार को जिले के दूरस्थ इलाके चांदनी बिहार पुर का दौरा किया, इसके साथ ही उन्होंने राम वन गमन पथ की स्थिति का भी जायजा लिया और साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
कलेक्टर रवि शर्मा ने पदभार संभालने के बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी से बचाव की व्यवस्थाओं का स्थिति का जायजा लगातार ले रहे थे. जिसके बाद उन्होनें जिला कोरबा और सूरजपुर जिले के क्षेत्रों की ओर रुख किया है और क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही कलेक्टर तेज बारिश के बीच निरीक्षण करने जिले के दूरस्थ क्षेत्र बिहारपुर ग्राम पंचायत भी पहुंचे.
क्षेत्र के समस्याओं और जरूरतों की ली जानकारी
इस दौरान उन्होंने यहां की समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी लेते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों और साथ ही जर्जर भवन की स्थिति सुधारने के लिए सरपंच से अन्य जानकारियां भी ली. कलेक्टर ने बिहारपुर पंचायत में राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन मनरेगा की मदद से बनाने स्वीकृति दी, जिसके लिए उन्होंने जगह का चयन कर जनपद पंचायत सीईओ और रोजगार सहायक को लेआउट तैयार कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए.
बॉर्डर क्षेत्र के गांव का किए निरीक्षण
कलेक्टर ने नवा टोला बॉर्डर पहुंचकर वहां तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था और आने-जाने वालों की जानकारी ली. उन्होंने बॉर्डर से लगे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम जोगियानी मकरोहर आदि गांव का भ्रमण कर क्षेत्र का अवलोकन किया और कहा की वास्तविक स्थिति से अवगत करने के लिए मैं आज यहां निकला.
पढ़ें:-सूरजपुर: प्ले स्कूल जैसा पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों का इंतजार
बता दें कि कलेक्टर ने राम वन गमन मार्ग के लक्ष्मण पाव सीता लेखनी का भी निरीक्षण किया और साथ ही राम गमन मार्ग के चिन्ह स्थलों में स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाने की निर्देश भी दिए.