सूरजपुर : कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. साथ ही यह भी हिदायत दी जा रही है कि मास्क, गल्ब्स को सही तरीके डिस्पोज किया जाए, ताकि ये महामारी न फैले. लेकिन क्वॉरेंटाइन सेंटर के सामने ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली है.
दरअसल, जिला मुख्यालय के एक पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर के सामने सेफ्टी किट लावारिस हालत में पड़ी रही. यह वे सेफ्टी किट है, जिसे पहनकर स्वास्थ्यकर्मी लोगों की कोरोना जांच कर रहे हैं. इस सेफ्टी किट को लापरवाही पूर्वक क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर रख दिया गया. ये किट कुछ मिनट और कुछ घंटे तक नहीं, बल्कि पूरे एक दिन तक वहीं पड़ी रही. इस रास्ते ले लगातार लोग आते जाते रहे. इसके साथ ही मवेशी भी वहीं चरते रहे, लेकिन किसी ने भी सेफ्टी किट को सही जगह पहुंचाने की कोशिश नहीं की.
पढ़ें : एनएच-930 पर हादसा, बुजुर्ग की मौके पर ही मौत
सेफ्टी किट से खतरा
नियम के मुताबिक पीपीई किट को उपयोग के बाद सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जाना चाहिए. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि, ये सेफ्टी किट कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इन सबके बावजूद जिस ढंग से क्वॉरेंटाइन सेंटर के सामने यह किट मिली, उससे स्वास्थ्य विभाग क लाे साथ-साथ उन कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है, जो इन सेंटरों की देखरेख के जिम्मेदार हैं. फिलहाल देखने वाली बात होगी स्वास्थ्य विभाग इस लापरवाही के लिए स्वास्थ्यकर्मियों पर क्या एक्शन लेता है.