ETV Bharat / state

सूरजपुर : उपयोगहीन जगह पर बना दिया गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम, 10 साल में नहीं जला 1 भी शव

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में लगभग आठ लाख में बना मुक्तिधाम केवल नाममात्र का ही रह गया है.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 6:32 PM IST

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव

सूरजपुर : सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में लगभग आठ लाख रुपए में बना मुक्तिधाम केवल नाममात्र का रह गया है. मुक्तिधाम उन्नयन योजना के तहत सन् 2006-07 में लाखों रुपए खर्च कर नगर पंचायत द्वारा शिवारीपारा क्षेत्र के एक विरान जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया है, लेकिन दस साल में किसी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. वहीं नगर पंचायत के सीएमओ नवपदस्थापना का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव

नगरवासियों की ये है शिकायत

नगर पंचायत के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से पैसे की बंदरबाट करने के लिए उपयोगहीन जगह पर गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. पानी की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं नगरवासियों द्वारा शवों के दाह संस्कार के लिए कई किलोमीटर दूर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है.

सूरजपुर : सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव में लगभग आठ लाख रुपए में बना मुक्तिधाम केवल नाममात्र का रह गया है. मुक्तिधाम उन्नयन योजना के तहत सन् 2006-07 में लाखों रुपए खर्च कर नगर पंचायत द्वारा शिवारीपारा क्षेत्र के एक विरान जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया है, लेकिन दस साल में किसी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. वहीं नगर पंचायत के सीएमओ नवपदस्थापना का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव

नगरवासियों की ये है शिकायत

नगर पंचायत के अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से पैसे की बंदरबाट करने के लिए उपयोगहीन जगह पर गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम का निर्माण कराया गया. पानी की व्यवस्था भी नहीं है. वहीं नगरवासियों द्वारा शवों के दाह संस्कार के लिए कई किलोमीटर दूर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर जाना पड़ता है.

Intro:एंकर- सूरजपुर के नगर पंचायत भटगांव मे लगभग आठ लाख कि लागत से बना मुक्तिधाम केवल नाम मात्र का बन कर रह गया है,,,Body:दरअसल मुक्तिधाम उन्नयन योजना के तहत सन 2006-07 मे लाखो रुपए खर्च कर नगर पंचायत द्वारा शिवारी पारा क्षेत्र के एक विरान जगह पर मुक्तिधाम का निर्माण कर दिया गया,,,लेकिन दस साल मे किसी भी शव का अंतिम संस्कार नही किया गया,,,जहां नगरवासीयो का कहना है कि नगर पंचायत के अधिकारी ठेकेदार कि मिलीभगत से पैसे कि बंदरबाट करने के लिए उपयोग हीन जगह पर गुणवत्ताहीन मुक्तिधाम का निर्माण कर दिया गया,,,जहां पानी कि व्यवस्था भी नही है,,,वही नगरवासीयो के द्वारा शवो के दाह संस्कार के लिए कई किलोमिटर दुर नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर जाना पङता है,,,Conclusion:वही नगर पंचायत के सी एम ओ अपनी नव पदस्थापना का हवाला देकर पल्ला झाङते हुए नजर आए,,,

बाईट-1-अजीत ठाकुर,,,स्थानिय
बाईट-2बसंत राम,,सी एम ओ,,,नगर पंचायत भटगांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.