सूरजपुर : सोमवार छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद अमरजीत भगत के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने लोग पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सरगुजा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी अमरजीत भगत के घर पहुंचीं और दिवंगत आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की.
रेणुका सिंह के साथ प्रेमनगर के विधायक खेलसाय सिंह, सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी, सूरजपुर के एसपी राजेश कुकरेजा, जशपुर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव, भटगांव के पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी भी अमरजीत भगत के घर पहुंचे थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनकी तस्वीर पर माला पहना उन्हें श्रद्धांजलि दी.