ETV Bharat / state

सूरजपुर में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, लापरवाही की शिकायत के बाद निजी नर्सिंग होम सील

सूरजपुर में प्रसव के बाद बच्चे और मां की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा है. सूरजपुर में निजी नर्सिंग होम में महिला का ऑपरेशन किया गया था. जिला प्रशासन ने निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

mother child died after delivery
प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:52 PM IST

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

सूरजपुर: सूरजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई. परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी है, जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन भी जांच टीम बनाकर कार्रवाई में जुट गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: विजय प्रकाश गुप्ता

ये है पूरा मामला: सूरजपुर के भुवनेश्वरपुर इलाके की पूजा साहू 3 अप्रैल को सूरजपुर जिला अस्पताल में प्रसव के लिए गई थी. अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज चला. अस्पताल स्टाफ ने जिला अस्पताल में ही कार्यरत डॉ रश्मि के निजी क्लीनिक पर पूजा को लेकर गए. 5 अप्रैल को पूजा का ऑपरेशन किया गया. पूजा ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. वहीं निजी नर्सिंग होम में पूजा का इलाज किया जा रहा था. देर रात पूजा की भी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh weather today: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश, कई जगहों पर चलेगी आंधी

जिला प्रशासन ने निजी नर्सिंग होम को किया सील: कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन भी एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है, ताकि किसी भी सबूत से छेड़छाड़ ना किया जा सके.

अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

सूरजपुर: सूरजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में महिला डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई. परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी है, जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन भी जांच टीम बनाकर कार्रवाई में जुट गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सल पीड़ित परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ: विजय प्रकाश गुप्ता

ये है पूरा मामला: सूरजपुर के भुवनेश्वरपुर इलाके की पूजा साहू 3 अप्रैल को सूरजपुर जिला अस्पताल में प्रसव के लिए गई थी. अस्पताल में 2 दिनों तक इलाज चला. अस्पताल स्टाफ ने जिला अस्पताल में ही कार्यरत डॉ रश्मि के निजी क्लीनिक पर पूजा को लेकर गए. 5 अप्रैल को पूजा का ऑपरेशन किया गया. पूजा ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया. वहीं निजी नर्सिंग होम में पूजा का इलाज किया जा रहा था. देर रात पूजा की भी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh weather today: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश, कई जगहों पर चलेगी आंधी

जिला प्रशासन ने निजी नर्सिंग होम को किया सील: कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जबकि जिला अस्पताल प्रबंधन भी एक टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रहा है. जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है, ताकि किसी भी सबूत से छेड़छाड़ ना किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.