सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगातार हाथी अपना तांडव मचा रहे हैं. बीती रात बहरादेव में हाथी ने धरमपुर पुरानी बस्ती के पास एक घर को गिरा दिया. इस दौरान घर के अंदर एक महिला और उसकी बेटी मौजूद थी, जो दीवार गिरने की वजह से दब गई. जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने पहुंचकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.
महिला और उसकी बेटी को पड़ोसियों ने अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. इधर ग्रामीणों ने घटना के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों की गैरमौजदूगी को लेकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद रेंजर और स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों पर हाथी आने के बाद भी गांव में इसकी खबर नहीं देने पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया.
प्रतापुर क्षेत्र में लगातार घूम रहे हाथी
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बहरादेव में हाथी पिछले कुछ दिनों से कनकनगर,धरमपुर,गणेशपुर क्षेत्र में घूम रहा है. यह हाथी आसपास क्षेत्र में लगातार घूमते हुए फसल को नुकसान पहुंचा रहा है. जिसकी जानकारी वन विभाग को लगातार दी जा रही है, लेकिन इसकी कोई जानकारी वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों को नहीं दी जा रही है. जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है.
वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उन्होंने लगातार धरमपुर वन विभाग के दारोगा सहित सभी कर्मचारी को फ़ोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. ग्रामीणों ने किसी तरह हाथी को गांव से बाहर खदेड़ने के बाद गांव से ही वाहन की व्यवस्था करते हुए बेहोश मां और बेटी को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती करवाया. ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी आक्रोश है.
पढ़ें- जजावल में कोरोना वारियर्स के मुरीद हुए ग्रामीण, कहा- 'धरती पर उतरे साक्षात भगवान'
बता दें कि लगातार ETV भारत भी हाथियों के उत्पात को लेकर खबरें प्रकाशित करता है. कई बार लोगों ने भी गुहार लगाई है बावजूद इसके हाथियों की समस्या को लेकर वन विभाग ने अभी तक कोई कारगर कदम नहीं उठाया है.