सूरजपुर: देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रमजान शरीफ के चांद का दीदार हुआ, जिसके साथ ही इस पाक महीने की शुरुआत हो गई. सूरजपूर के जामा मस्जिद के सदर शाहिद सिद्दिकी ने जिलेवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी. बता दें कि मुस्लिम समाज ने आज रमजान का पहला रोजा रखा है.
सदर शाहिद सिद्दिकी ने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि मैं सभी के लिए सुरक्षा, संकल्प और समृद्धि के लिए दुआ करूंगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 के खिलाफ जंग में हम सब जीत हासिल करेंगे और एक स्वस्थ भारत बनाने में सफलता हासिल करेंगे. इसके लिए आप सभी का सहयोग हमारे लिए जरूरी है और हम सब मिलकर मुल्क की सलामती के लिए रमजान के पाक महीने में खुदा से दुआ मांगेंगे.