सूरजपुर: सूजपुर जिला अस्पताल में मरीज से इलाज के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है. दरअसल, सूरजपुर जिला अस्पताल के विधायक भूलन सिंह मरावी ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई. इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की. बातचीत के दौरान विधायक को जानकारी मिली कि यहां मरीजों से इलाज के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है.
ये है पूरा मामला: दरअसल, जिले के प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भूलन सिंह मरावी बुधवार को जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया.अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. निरीक्षण के दौरान विधायक के सामने एक महिला फरियादी पहुंची. उसने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पर ऑपरेशन के बाद खर्च के नाम पर 5000 रुपये लेने का आरोप लगाया. महिला की बात सुनने के बाद विधायक ने सीएमएचओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचा हूं. यहां अव्यवस्था है. अस्पताल में काफी गंदगी है. इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. एक महिला ने एक चिकित्सक पर इलाज के नाम पर पैसा वसूली का आरोप लगाया है. इस पर जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया हूं. जल्द कार्रवाई होगी. -भूलन सिंह मरावी, विधायक, प्रेमनगर विधानसभा
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले: बता दें कि सूरजपुर जिला अस्पताल में ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी पैसों की लेनदेन को लेकर सूरजपुर जिला अस्पताल चर्चा में रहा है. हालांकि अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में देखना होगा कि इस मामले में विधायक के निर्देश के बाद कोई कार्रवाई होती है या नहीं. हालांकि मामले में विधायक ने महिला को आश्वासन भी दिया है.