अंबिकापुर : इजराइली एनएसओ, स्पाईवेयर Pegasus के जरिए प्रदेश के कुछ लोगों का व्हाट्सएप हैक किए जाने और फोन टैपिंग के मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांच के आदेश दे दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने भी सीएम के इस कदम का समर्थन किया है.
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि बिना अनुमति के किसी का फोन टेप करना एक गंभीर मामला है, ऐसे में इसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे आगे इस तरह की घटनाएं न हो सके और आम आदमी की निजता बनी रहे.
पढ़ें : धान पर घमासानः राज्य सरकार को घेरने कल सड़क पर उतरेगी बीजेपी
सिंहदेव ने आगे कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत छत्तीसगढ़ के कई लोगों के फोन टैप किए गए हैं, उन्होंने यह दलील जरूर दी कि अगर सरकार को किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो वह नियम अनुरूप और अनुमति के साथ टैपिंग करा सकती है.