ETV Bharat / state

सूरजपूर में धान खरीदी की तारीख हुई तय तो बिचौलिए हुए एक्टिव - वाहनों की तलाशी

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी (Paddy purchased) की तारीख तय होने के बाद बिचौलिए एक्टिव (middlemen active) हो गए हैं. वहीं, अवैध धान (illegal paddy) पर जिला प्रसासन (District administration) भी पूरी तरह से सख्त कार्रवाई (strict action) को तैयार है. जिले के शरहदी इलाकों में नाका (Naka in urban areas) लगाकर वाहनों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.

paddy purchase date fixed
धान खरीदी की तारीख हुई तय
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 4:11 PM IST

सूरजपूरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी (Paddy purchased) की तारीख का ऐलान हो चुका है. वहीं, अन्य प्रदेशों से अवैध धान की आवक जिले में शुरू हो गई है.दूसरी ओर जिला प्रशासन (district administration) एवं खाद्य विभाग (food department) इस अवैध धान (illegal paddy) पपर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के लगभग सभी सरहदी इलाकों में नाका (Naka in urban areas) लगाकर सभी गाड़ियों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.

धान खरीदी की तारीख हुई तय तो बिचौली हुए एक्टिव

छत्तीसगढ़ में देर से शुरू हुई धान खरीदी पर किसान परेशान

132 बोरी धान जब्त

इस कड़ी में खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि ओड़गी ब्लॉक के बेदनी गांव में अवैध रूप से पिकअप में धान लोड कर रहे हैं. जिसके बाद खाद विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए उसमें मौजूद 132 बोरी धान को जब्त कर लिया.

कम मूल्य पर किसानों से खरीद कर मंडी में खपाने की योजना

वहीं, वाहन मालिक के द्वारा उचित कागजात ना पेश करने के बाद सभी मालिक पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए स्थानीय ओड़गी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. खाद्य विभाग का दावा है कि इस तरह के कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. जिले के सभी 6 ब्लॉकों में तहसीलदार की अगुवाई में टीम गठित की गई है, जो लगातार शिकायत मिलने के बाद छापेमार कार्यवाही करेगी. खाद्य विभाग की मानें तो इस धान को कम मूल्य पर किसानों से खरीद कर मंडी में खपाने की योजना थी.

सूरजपूरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में धान खरीदी (Paddy purchased) की तारीख का ऐलान हो चुका है. वहीं, अन्य प्रदेशों से अवैध धान की आवक जिले में शुरू हो गई है.दूसरी ओर जिला प्रशासन (district administration) एवं खाद्य विभाग (food department) इस अवैध धान (illegal paddy) पपर कार्रवाई के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के लगभग सभी सरहदी इलाकों में नाका (Naka in urban areas) लगाकर सभी गाड़ियों की तलाशी (vehicle search) ली जा रही है.

धान खरीदी की तारीख हुई तय तो बिचौली हुए एक्टिव

छत्तीसगढ़ में देर से शुरू हुई धान खरीदी पर किसान परेशान

132 बोरी धान जब्त

इस कड़ी में खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि ओड़गी ब्लॉक के बेदनी गांव में अवैध रूप से पिकअप में धान लोड कर रहे हैं. जिसके बाद खाद विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए उसमें मौजूद 132 बोरी धान को जब्त कर लिया.

कम मूल्य पर किसानों से खरीद कर मंडी में खपाने की योजना

वहीं, वाहन मालिक के द्वारा उचित कागजात ना पेश करने के बाद सभी मालिक पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए स्थानीय ओड़गी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. खाद्य विभाग का दावा है कि इस तरह के कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. जिले के सभी 6 ब्लॉकों में तहसीलदार की अगुवाई में टीम गठित की गई है, जो लगातार शिकायत मिलने के बाद छापेमार कार्यवाही करेगी. खाद्य विभाग की मानें तो इस धान को कम मूल्य पर किसानों से खरीद कर मंडी में खपाने की योजना थी.

Last Updated : Nov 15, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.