सूरजपुर : जिले में बीती रात तेज आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश हुई है. साथ ही ओले भी पड़े हैं. जबकि आंधी-तूफान के कारण कई लोगों के घर उजड़ गए हैं.
दरअसल सूरजपुर जिले में बीती रात तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने से कई लोगों के आशियाने उजड़ गए. वहीं कन्द्री गांव में रहने वाले एक दुकानदार ने बताया कि वे अपने दुकान में बैठे थे, तभी अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने लगे, जिससे उसके घर का छप्पर टूट गया. दुकानदार ने आगे बताया कि आंधी-तूफान के कारण वो दुकान में ही फंस गया था, जिसके बाद उसने दुकान में ही इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई. आंधी-तूफान के कारण उसके दुकान का सामान पूरी तरह तहस-नहस हो गया है.
पढ़ें: बिलासपुरः आंधी-तूफान के साथ बारिश ने मचाई तबाही, हुआ भारी नुकसा
बता दें कि गांव के सरपंच के घर का सीट भी उखड़ गया है. यही नहीं गांव के लगभग 6 से ज्यादा घरों के छप्पर टूट गए हैं. वहीं कई लोगों के घर पूरी तरह तहस-नहस हो गए हैं. वहीं सरपंच आला अधिकारियों से बात कर रहे हैं. साथ ही उच्च अधिकारियों से बेघर हुए लोगों को घर दिलाने और मुआवजे की राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं.