सूरजपुर: जिले में तीसरी बार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण दो चोरणों में 13 से 26 अप्रैल तक जिले को कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन किया गया था. इसके बाद भी सूरजपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Surajpur) में कोई कमी नहीं आ रही थी. शनिवार को
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने (Collector Ranveer Sharma) ने 5 मई तक लॉकडाउन सीमा को बढ़ाने का आदेश जारी किया. लॉकडाउन 5 मई सुबह 6 बजे तक रहेगा.
होम डिलीवरी की छूट
अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने कहा कि जिले में तीसरी बार जारी किए गए लॉकडाउन में जारी किए गए आदेश में पहले के अनुसार नियम यथावत रहेंगे. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं मटन-मुर्गा व्यवसायी भी सुबह 6 बजे से 12 बजे तक होम डिलीवरी की सेवा दे सकेंगे. अपर कलेक्टर एसएन मोटवानी ने कोविड-19 के नियमों के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील लोगों से की है.
रायपुर में 5 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
सीमाओं पर अलर्ट मोड में पुलिस टीम
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ते दौर को देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है. जहां कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी नहीं आने पर तीसरी बार के लॉकडाउन बढ़ाए जाने से इस बार बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों को रोकना पुलिस के लिए चुनौती है. वहीं जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बल और राजस्व अमला बेवजह घूमने फिरने वाले लोगों को समझाइश देकर लॉकडाउन के नियमों के पालन का सख्त हिदायत दे रहा है. वही 27 अप्रैल से दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वाले लोगों का सीमा में ही कोरोना जांच की जाएगी.
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्कार
सूरजपुर कलेक्टर हैं कोरोना पॉजिटिव
जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा कोरोना 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. कलेक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए जिलेवासियों से सावधान और सतर्कता के साथ घर पर रहने की अपील की थी.