सूरजपुर: लंबित मांगों और निजीकरण के विरोध में भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. ब्रांच के इंश्योरेंस एम्प्लॉई यूनियन के बैनर तले कर्मचारी एक दिवस हड़ताल पर रहे. 2017 से लंबित वेतन पुनर्निधारण की मांग, निजीकरण के विरोध समेत कई मुद्दों को लेकर LIC के कर्मचारी पूरे देश में हड़ताल कर रहे हैं.
निजीकरण को लेकर विरोध
प्रदर्शन करने वाले LIC कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कई मांगें लंबित पड़ी हुई हैं. वहीं केंद्र सरकार अब LIC को निजीकरण करने जा रही है. कर्मचारियों ने कहा कि केंद्र सरकार निजीकरण का फैसला वापस नहीं लेती है तो वे आगे चलकर उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं अपनी मांगों को लेकर भी उन्होंने सरकार के चेताया है.
LIC कर्मचारियों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
बैंक भी कर चुके हैं हड़ताल
केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर लगातार हड़ताल का दौर जारी है. जहां भारतीय स्टेट बैंक समेत कई राष्ट्रीयकृत बैंक सोमवार और मंगलवार को बंद रहे. तो वहीं गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक दिवसीय हड़ताल की और केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर विरोध किया. हड़ताल में भारतीय जीवन बीमा निगम, सूरजपुर ब्रांच के सभी अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर रहने से कामकाज ठप रहा.वहीं आगामी दिनों में मांगें पूरी नही होने पर हड़ताल उग्र रूप ले सकता है.