सूरजपुर : पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के गृहग्राम क्षेत्र में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसकी शुरुआत चेद्रा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना की गई थी. इस दौरान श्रीराम मंदिर के शीघ्र निर्माण की कामना की गई.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जन जागरण अभियान के तहत चेद्रा ग्राम पंचायत में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. दुर्गा मंदिर से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकली जो पूरे गांव का 6 किलोमीटर का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंदिर में समाप्त हुई. जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने इस दौरान भंडारा का आयोजन किया. पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि 'राम मंदिर निर्माण में हर व्यक्ति की सहभागिता और अपने आराध्य के लिए हर घर से कुछ अंश अयोध्या पहुंचे, इस उद्देश्य से समितियों का गठन कर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिससे श्रीराम का भव्य राम मंदिर अयोध्या में 491 वर्षों के बाद पुनः बनने जा रहा है ये बात पहुंच सकें.'
पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए दंतेवाड़ा में निकाली गई बाइक रैली
बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास पूरे देश में निधि समर्पण जन जागरण अभियान चला रहा है. इस अभियान से जुड़े कार्यकर्ता सभी घरों तक जाएंगे और भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण में समर्पण राशि एकत्रित करेंगे. इस दौरान सूर्य प्रताप सिंह, अरुण सिंह, हीराचंद गुर्जर, निमलेश गुर्जर, विकास गुर्जर, बोधन राजवाड़े, और विश्वरंजन गुर्जर मौजूद रहे.