सूरजपुर : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए करकोटी दुर्गा पंडाल से भव्य कलश यात्रा निकली गई. यात्रा की शुरुआत में दुर्गा पंडाल से पूजा अर्चना करके भक्तों ने अयोध्या में शीघ्र श्रीराम मंदिर निर्माण की कामना की है.
यात्रा में भक्तों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया. परिक्रमा के दौरान जगह-जगह भक्तों के लिए बिस्किट और पानी की व्यवस्था भी गई थी. यात्रा का समापन श्रीराम की आरती के साथ किया गया. सतीश प्रताप सिंह ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि राम मंदिर अयोध्या में 491 वर्षों के बाद फिर से बनने जा रहा है. जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने पूरे देश में 15 जनवरी से 27 जनवरी तक निधि समर्पण जन जागरण अभियान चलाया है. इस अभियान में राम मंदिर निर्माण की राशि एकत्रित की जा रही है. इस राशि को 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अभियान से जुड़े कार्यकर्ता सभी जगह जाकर एकत्रित करेंगे.
पढ़ें- जशपुर: राम मंदिर निर्माण के लिए शहरवासियों ने किया दान
इस दौरान पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, सरपंच राजेश सोपकर, रामविलास कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, उमा शंकर सोनी, गनपत पाटिल, अमन सिंह, नीलेश कुशवाहा, प्रदीप सारथी राजेश पाटिल और संजय सुदामा शामिल रहे.