सूरजपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक छोटे सी नगर पंचायत जरही के मोहम्मद कामरान ने सरगुजा संभाग में 97.8 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है. ETV भारत से बात करते हुए कामरान ने अपनी सफलता के बारे में बताया.
कामरान में ETV भारत को बताया कि उसने कभी भी किसी दबाव में आकर पढ़ाई नहीं की है. वो पढ़ाई को हमेशा इंजॉय किया है. कमरान के मुताबिक सिर्फ अच्छे मार्क्स आ जाने के लिए की जाने वाली पढ़ाई का कोई मतलब नहीं होता है. कमरान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक को और खुद को दिया है. कामरान ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहता है.
रिश्तेदारों ने दी बधाई
मोहम्मद कामरान ने दसवीं में 500 में से 490 नंबर अंक हासिल किए हैं. एसईसीएल भटगांव के डीएवी स्कूल के छात्र कामरान की सफलता के बाद स्कूल से लेकर आस-पड़ोस और परिचित रिश्तेदार लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
क्या करती हैं कामरान की मां
कामरान की मां शाहीन नाज कहती हैं कि वो अपने लाडले की सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि कामरान को शुरू से ही पढ़ाई में रूची रही है. वे बताती हैं कि ज्यादा पढ़ाई करने की वजह से कई बार कामरान की तबीयत भी खराब हो जाती थी, बावजूद इसके वह लगातार बढ़ाई करता रहता था. उसने कभी हार नहीं मानी और लगातार बढ़ाई करता रहा जिसका नतीजा आज आया है.
छोटे शहर से होने के बाद भी इतनी बड़ी सफलता हासिल कर कमरान ने सभी के लिए मिसाल पेश किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि दिल में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो मंजिल मिल ही जाती है.