ETV Bharat / state

करोड़ों की लागत वाला रिंग रोड शहरवासियों के लिए बना जी का जंजाल - रिंग रोड

शहर में करोड़ों की लागत से बना 'रिंग रोड' शहरवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है.

मेयर ने लिया जायजा
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:00 AM IST

सरगुजा: अम्बिकापुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग रोड शहरवासियों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन गया है. निर्माण की शुरुआत से लेकर अब तक पूरे शहर का जनजीवन इससे प्रभावित रहा. अब रोड के किनारे बनाई गई नालियों में शहर की नालियों का पानी नहीं जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या है.

मेयर ने लिया जायजा

बीते दिनों हुई बारिश से अम्बिकापुर शहर 'जलाशय' में तब्दील हो गया था, लोगों के घरों में पानी घुस गया था, जिसकी शिकायत शहरवासियों ने मेयर से की थी.

रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक

शहरवासियों की समस्या को देखते हुए मेयर मौका स्थल पर पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त इंजीनियर की टीम और सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बुलाया और इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की. दरअसल, रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक है, जिसका ग्राउंड लेवल शहर से मिलने वाली नालियों से ऊंचा है, यहीं जलभराव का कारण है. मेयर का कहना है कि सड़क क्रॉस करके नालियों के पानी की निकासी बनाने की योजना है.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी दी थी समझाइश

शहरवासियों का कहना है कि सड़क विकास निगम और उसके ठेकेदार ने निर्माण के दौरान किसी की नहीं सुनी. इस समस्या के पूर्वानुमान के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ठेकेदार को समझाइश दी थी, लेकिन सड़क विकास निगम और ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ, वो अपनी मर्जी के मुताबिक सड़क और नाली बनाते गए, जिसका खामियाजा अब शहर को भुगतना पड़ रहा है.

सरगुजा: अम्बिकापुर में करोड़ों की लागत से बना रिंग रोड शहरवासियों के लिए मुसीबत का पहाड़ बन गया है. निर्माण की शुरुआत से लेकर अब तक पूरे शहर का जनजीवन इससे प्रभावित रहा. अब रोड के किनारे बनाई गई नालियों में शहर की नालियों का पानी नहीं जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या है.

मेयर ने लिया जायजा

बीते दिनों हुई बारिश से अम्बिकापुर शहर 'जलाशय' में तब्दील हो गया था, लोगों के घरों में पानी घुस गया था, जिसकी शिकायत शहरवासियों ने मेयर से की थी.

रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक

शहरवासियों की समस्या को देखते हुए मेयर मौका स्थल पर पहुंचे. उन्होंने निगम आयुक्त इंजीनियर की टीम और सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बुलाया और इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की. दरअसल, रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक है, जिसका ग्राउंड लेवल शहर से मिलने वाली नालियों से ऊंचा है, यहीं जलभराव का कारण है. मेयर का कहना है कि सड़क क्रॉस करके नालियों के पानी की निकासी बनाने की योजना है.

मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी दी थी समझाइश

शहरवासियों का कहना है कि सड़क विकास निगम और उसके ठेकेदार ने निर्माण के दौरान किसी की नहीं सुनी. इस समस्या के पूर्वानुमान के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ठेकेदार को समझाइश दी थी, लेकिन सड़क विकास निगम और ठेकेदार पर उसका कोई असर नहीं हुआ, वो अपनी मर्जी के मुताबिक सड़क और नाली बनाते गए, जिसका खामियाजा अब शहर को भुगतना पड़ रहा है.

Intro:सरगुज़ा : सौ करोड़ से अधिक की लागत से बनी रिंग रोड अम्बिकापुर शहर के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है, निर्माण की शुरुआत से लेकर अब तक जहां पूरे शहर का जन जीवन इससे प्रभावित रहा तो वहीं अब निर्माण पूर्ण होने पर यह रोड विकराल समस्या के रूप में सामने आ रही है.. रिंग रोड के किनारे बनाई गई नालियों में शहर की नालियों का पानी नही जा रहा है, लिहाजा जल भराव की स्थिति से लोग परेशान हैं, बीते दिनों हुई बारिश में अम्बिकापुर शहर जलाशय में तब्दील हो गया था लोगो के घरों में पानी जा रहा था, लिहाजा परेशान शहर वासियों ने मेयर को मौके पर बुलाया और मेयर ने नालियों को जाकर देखा की आखिर समस्या का समाधान क्या है।


Body:दरअसल रिंग रोड की नाली की ऊंचाई अधिक है, उसका ग्राउंड लेबल शहर से मिलने वाली नालियों से ऊंचा है, लिहाजा ढलान ना होने की वजह से शहर का पानी उस नाली में नही जाता है, बल्कि रिंग रोड की नाली का पानी उल्टा शहर में भरता है। अब इतनी बड़ी रिंग रोड को तोड़ा तो नही जा सकता लेकिन फिर भी मेयर ने मौके पर निगम आयुक्त इंजीनियर की टीम और सड़क विकास निगम के अधिकारियों को बुलाया और इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया फिलहाल, सड़क क्रॉस करके नालियों के पानी की निकासी बनाने की योजना बनी है।


Conclusion:बहरहाल काम चलाऊ व्यवस्था के तहत शायद अब नालियों के पानी की निकासी कर दी जाए और ये समाधान नही है, लेकिन इसमें गलती किसकी है, नगर वासियों की, नगर निगम की या फिर सड़क विकास निगम की.? दरअसल सड़क विकास निगम और उसके ठेकेदार ने निर्माण के दौरान किसी की नही सुनी इस समस्या के पूर्वानुमान के साथ बार बार मंत्री टी एस सिंह ने भी ठेकेदार को समझाइस दी थी, लेकिन सड़क विकास निगम और ठेकेदार पर उसका कोई असर नही हुआ वो अपनी मर्जी के मुताबिक सड़क और नाली बनाते गए जिसका खामियाजा अब शहर को भुगतना पड़ रहा है।

बाईट01_डॉ अजय तिर्की (मेयर अम्बिकापुर)

देश दीपक सरगुज़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.