सूरजपुर : जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आजादी के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से पंडो जनजाति महरूम थी, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद कलेक्टर ने खुद क्षेत्र का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्या सुनी.
बेजन पाठ और लोल ग्राम बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहा है. यहां कलेक्टर रणवीर शर्मा बाइक से बेजन पाठ और लोल ग्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पैदल पथरीले मार्ग से चलकर बैजनपाठ गांव पहुंचे और ग्रामिणों से रू-ब-रू हुए.
पढ़ें : SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'
बुनियादों सुविधाओं का अभाव
बता दें बैजनपाठ समेत दर्जनों गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. यहां पहले भी सड़क नहीं होने से गर्भवती महिलाओं के साथ कई हादसे हो चुके हैं. यहां स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है साथ ही सड़कों और बिजली के अभाव कि खबर अक्सर सामने आती रहती है. फिलहाल कलेक्टर के अचानक मध्यप्रदेश की सीमा से सटे पहुंच विहिन गांव बैजनपाठ के दौरा को लेकर अधिकारियो में हड़कंप मच गया है.