सूरजपुर: (Illegal liquor seized in Surajpur) पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश की ओर से कुछ लोग कार में भरकर अवैध शराब लेकर सूरजपुर की ओर आ रहे हैं. सूरजपुर पुलिस ने परसा पारा इलाके में नाकाबंदी कर वाहन को रुकवा कर तलाशी ली. उसमें 850 बोतल शराब मिली. पुलिस ने दो आरोपी राहुल और अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ की (Surajpur Crime News).
सूरजपुर में शराब जब्त: आरोपियों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के बुढार से शराब की अवैध खेप लेकर सूरजपुर आ रहे थे . आरोपियों की गवाही के आधार पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार यह दोनों आरोपी अंतरराज्यीय शराब गिरोह के सदस्य हैं. उनके पुराने मामलों को भी खंगालने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
अवैध शराब के खिलाफ सूरजपुर पुलिस सख्त: सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू ने जिले में हो रहे अवैध धंधे और अवैध कारोबार पर नकेल करने के लिए जिले में अभियान छेड़ दिया है. पिछले दिनों नशीले इंजेक्शन सहित शराब जप्त की गई है. थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह के नशीले पदार्थ की संलिप्तता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहीं भी नशीले पदार्थ का परिवहन या बिक्री करते कोई भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.