सूरजपुरः सपहा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक पति ने चरित्र शंका पर अपनी 55 वर्षीय पत्नी की टंगिया से गला काट कर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका 7 बच्चों की मां है.
मामला चांदी-बिहारपुर थाने का है. बताया जा रहा है मृतका अपने मायके गई थी. दंपति के बीच दो-तीन दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की टंगिया से गला काट कर हत्या कर दी.
आरोपी गिरफ्तार
मृतका की चीख सुनकर उसके भाई कमरे में पहुंचे, तभी उन्होंने देखा कि मृतका का गर्दन कटा हुआ था. भाइयों ने फौरन कमरे का दरवाजा बंद कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.