सूरजपुर: जिले के जरही नगर पंचायत में भारतीय धम्म रक्षक बौद्ध भिक्षु महासंघ की संविधान सम्मान यात्रा पहुंची. समर्थकों ने बौद्ध भिक्षुओं को माला पहनाकर सम्मान के साथ स्वागत कर यात्रा को आगे बढ़ाया.
![Honor Tour of Buddhist Monk Mahasangh reached in Surajpur District](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srj-01-samman-avbb-cg10022_24022021110004_2402f_1614144604_234.jpg)
पूरे देश में यात्रा कर रहा बौद्ध भिक्षु संघ
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल के आह्वान पर बौद्ध भिक्षु संघ की यात्रा उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंची. इस यात्रा के संयोजक भी नंद कुमार बघेल हैं. बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए नंद कुमार बघेल के आह्वान पर बौद्ध भिक्षु संघ पूरे प्रदेश में भ्रमण के लिए निकला है.
बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए हो रही यात्रा
बौद्ध भिक्षुओं का स्वागत करने पहुंचे अधिवक्ता संतोष कुमार ने बताया कि बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिलों में ही बौद्ध धर्म भिक्षुओं के यात्रा के कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई है.सूरजपुर पहुंची यात्रा का अगला पड़ाव रायपुर होगा.
दूसरों को नहीं स्वयं को जीते: आचार्य महाश्रमण
12 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत संविधान सम्मान यात्रा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रचार-प्रसार और गौतम बुद्ध के ज्ञान से लोगों को जागरूक करेगी.