ETV Bharat / state

झारखंड जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, मतदानकर्मी परेशान - प्रतापपुर पुलिस प्रशासन

जिले के सत्तीपारा में आज दोपहर अचानक हेलीकॉप्टर उतरने से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. रास्ता भटकने के कारण सेना के हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कर मतदानकर्मियों को वहीं उतार दिया.

Helicopter carrying the election team suddenly landed in Surajpur
झारखंड जा रहे मतदान दल के हैलिकॉप्टर की अचानक हुई लैंडिंग
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 4:49 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 8:49 PM IST

सूरजपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल को सेना के हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार दिया. इससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंचा.

झारखंड जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल, आज दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर झारखंड के मनिका विधासभा क्षेत्र क्रमांक 73 के लतेहारा से महुआ डांड चटकपुर जा रहा था. इस दल में कुल 18 मतदानकर्मी थे. सही लोकेशन न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर मतदान दल को सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार कर रवाना हो गया. दूसरे जिले में पहुंचकर मतदान दल के सदस्य परेशान दिखे. इसके बाद प्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. दो घंटे बाद सेना का हेलीकॉप्टर वापस पहुंचा और चुनाव दल को झारखंड के मतदान केंद्र के लिए वापस ले गया.

सूरजपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रवाना हुए मतदान दल को सेना के हेलीकॉप्टर ने सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार दिया. इससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों का अमला मौके पर पहुंचा.

झारखंड जा रहे हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दरअसल, आज दोपहर सेना का हेलीकॉप्टर झारखंड के मनिका विधासभा क्षेत्र क्रमांक 73 के लतेहारा से महुआ डांड चटकपुर जा रहा था. इस दल में कुल 18 मतदानकर्मी थे. सही लोकेशन न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर मतदान दल को सूरजपुर के सत्तीपारा में उतार कर रवाना हो गया. दूसरे जिले में पहुंचकर मतदान दल के सदस्य परेशान दिखे. इसके बाद प्रतापपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. दो घंटे बाद सेना का हेलीकॉप्टर वापस पहुंचा और चुनाव दल को झारखंड के मतदान केंद्र के लिए वापस ले गया.

Intro:सूरजपुर के सत्तीपारा मे झारखंड विधानसभा के चुनाव दल को सेना के हेलिकाप्टर ने भटक कर उतार दिया,,,Body:दरअसल आज दोपहर सेना के हेलिकाप्टर झारखंड के मनिका विधासभा क्षेत्र क्रमांक 073 के लतेहारा से 18 सदस्यीय मतदान दल को मतदान केन्द्र महुआ डांड चटकपुर झारखंड ले जा रहे थे,,,जहां रास्ता भटक जाने के कारण हेलिकाप्टर मतदान दल को सूरजपुर के सत्तीपारा मे उतार कर रवाना हो गया,,,वही दुसरे जिले मे पहुंच मतदान दल परेशान दिखे,,जिसके बाद मौके पर प्रतापपुर पुलिस पहुंच आला अधिकारीयो को जानकारी दिए,,,,,,जिसके दो घंटे बाद मौके पर सेना का हेलिकाप्टर वापस पहुंच चुनाव दल को झारखंड के मतदान केन्द्र के लिए वापस ले जाया गया,,,बहरहाल सूरजपुर मे अचानक उतरे हेलिकाप्टर से दुसरे राज्य के चुनाव दल को लेकर प्रशासनिक अमले मे हङकंप मचा रहा,,,

बाईट-1- रईस अहमद मतदान कर्मी
बाईट-2- मिथिलेश कुमार तिवारी ,,,,मतदान कर्मी


Conclusion:
Last Updated : Nov 28, 2019, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.