ETV Bharat / state

सूरजपुर में खाट पर स्वास्थ्य सेवाएं !, कई गांवों में नहीं पहुंचता एंबुलेंस - Health Services on Cot in Surajpur

सूरजपुर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ सिस्टम का हाल बेहाल है. Health Services on Cot in Surajpur जिला प्रशासन के तमाम दावों के बीच व्यवस्था में सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. Poor health facilities जिले के कई जगहों पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिलती. परिजन मरीज को खाट पर ढो कर अस्पताल ले जा रहे हैं. Surajpur news update

hospital carrying patient on cot
सूरजपुर में खाट पर स्वस्थ्य सेवाएं
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:20 PM IST

सूरजपुर में खाट पर स्वस्थ्य सेवाएं

सूरजपुर: खाट पर मरीजों को ले जाने की तस्वीर सूरजपुर के लूल गांव की है. Poor health facilities in village जहां प्रसव पीडा से तड़पती महिला कैलोबाई को वाहन सुविधा नहीं मिली. Health Services on Cot in Surajpur जिसके बाद परिजनों ने मरीज को खाट में ढोकर कई किलोमीटर तक पैदल सफर तय किया. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस मिली. जिसे लेकर बिहारपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. एक दिन उपचार करने के बाद उसे सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहाां से मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. Surajpur news update

गर्भवती महिला को नहीं मिली सुविधा: दरअसल सूरजपुर से ग्रामीण महिला को खाट में लेटा कर अस्पताल ले जाने की तस्वीर दो दिन पुरानी है. फिलहाल प्रसूता का इलाज अम्बिकापुर में जारी है. आपको बता दें कि यह इलाके से इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. ऐसी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की कई तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी हैं. जहां बैजनपाठ गांव की गर्भवती महिला ने भी एक दिन पहले पांच किलोमीटर पैदल चलकर बिहारपुर अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. ऐसे में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द ठीक करना बेहद जरूरी है. Surajpur news update

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, छीना ग्रामीणों का आशियाना, वन विभाग मौन!

पहुंचविहीन गांवों में व्यवस्था लचर: बहरहाल जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. बीमार मरीजों को परिजन खाट पर ढोकर ले जाने की तस्वीरें सामने आते रही हैं. ऐसे में प्रशासन कब तक गम्भीर होकर इन पहुंचविहीन गांवों तक व्यवस्था को ठीक करता है. यह तो देखने वाली बात होगी.

सूरजपुर में खाट पर स्वस्थ्य सेवाएं

सूरजपुर: खाट पर मरीजों को ले जाने की तस्वीर सूरजपुर के लूल गांव की है. Poor health facilities in village जहां प्रसव पीडा से तड़पती महिला कैलोबाई को वाहन सुविधा नहीं मिली. Health Services on Cot in Surajpur जिसके बाद परिजनों ने मरीज को खाट में ढोकर कई किलोमीटर तक पैदल सफर तय किया. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस मिली. जिसे लेकर बिहारपुर स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. एक दिन उपचार करने के बाद उसे सूरजपुर जिला अस्पताल लाया गया. जहाां से मरीज को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. Surajpur news update

गर्भवती महिला को नहीं मिली सुविधा: दरअसल सूरजपुर से ग्रामीण महिला को खाट में लेटा कर अस्पताल ले जाने की तस्वीर दो दिन पुरानी है. फिलहाल प्रसूता का इलाज अम्बिकापुर में जारी है. आपको बता दें कि यह इलाके से इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. ऐसी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की कई तस्वीर पहले भी सामने आ चुकी हैं. जहां बैजनपाठ गांव की गर्भवती महिला ने भी एक दिन पहले पांच किलोमीटर पैदल चलकर बिहारपुर अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. ऐसे में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था को जल्द ठीक करना बेहद जरूरी है. Surajpur news update

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में हाथियों का आतंक, छीना ग्रामीणों का आशियाना, वन विभाग मौन!

पहुंचविहीन गांवों में व्यवस्था लचर: बहरहाल जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. बीमार मरीजों को परिजन खाट पर ढोकर ले जाने की तस्वीरें सामने आते रही हैं. ऐसे में प्रशासन कब तक गम्भीर होकर इन पहुंचविहीन गांवों तक व्यवस्था को ठीक करता है. यह तो देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.