सूरजपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए शासन-प्रशासन ने प्रतापपुर ब्लॉक को रेड जोन में रखा गया है,
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ ने भारत सरकार के एक पत्र के सम्बंध में आदेश जारी किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के विकासखंडों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. जिनमें प्रतापपुर को रेड जोन में रखा गया है.
रेड जोन में शामिल प्रतापपुर
पूर्व में प्रतापपुर के जजावल राहत शिविर में 6 कोरोना संक्रमित केस मिले थे, जो अब ठीक हो चुके हैं और कंटेन्मेंट जोन भी समाप्त कर दिया गया है. प्रतापपुर क्षेत्र में इसके बाद एक भी केस सामने नहीं आए हैं. आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
प्रदेश सरकार के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 11 जून को जारी आदेश में जिले को सूरजपुर ब्लॉक के साथ रेड जोन में रखा गया है.
कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा
बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस संक्रमण से सूरजपूर भी अछूता नहीं रहा. बढ़ते केस को देखते हुए प्रतापपुर को रेड जोन में रखा गया. जबकि अब यहां कोरोना के मरीज नहीं मिल रहे हैं.
23 जिलों में फैला संक्रमण
प्रदेश में अब तक कुल 971 कोविड 19 के एक्टिव केसेज हैं. वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण 23 जिलों में फैल गया है.