ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट, थाने में की गई हैंडवॉश की व्यवस्था - Corona virus

सूरजपुर के प्रतापपुर थाने के प्रभारी ने बाहर से आने वाले शिकायतकर्ताओं, प्रार्थी और स्टाफ के लिए हैंडवॉश की व्यवस्था करवाई है, साथ ही निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति हैंडवॉश किए बिना थाने में प्रवेश न करे.

headwash-arrangement-at-pratappur-police-station-in-surajpur
थाने में की गई हैंडवॉश की व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 1:50 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने बाहर से आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं, प्रार्थियों और स्टाफ के लिए सैनिटाइजर और हैंडवॉश की व्यवस्था थाने के मेन गेट के पास करवाई है. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या फिर थाना स्टाफ बिना हैंडवॉश के नहीं आए.

थाने में की गई हैंडवॉश की व्यवस्था

थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह सतर्क और जागरूक रहें, भीड़ में न जाएं, एक जगह पर इकट्ठा नहीं होएं. थाने में की गई इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

headwash-arrangement-at-pratappur-police-station-in-surajpur
हैंडवॉश की व्यवस्था

कोरोना वायरस का कहर

बता दें कि कोरोना वायरस अपना कहर पूरी दुनिया पर बरपा रहा है. अब इससे पीड़ित लोगों की संख्या देश में भी बढ़ रही है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने कई बड़े शहरों में धारा 144 लगा दी है, साथ ही लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों (बाजार, मॉल, चाट-फुलकी की दुकान) को बंद कर दिया गया है.

headwash-arrangement-at-pratappur-police-station-in-surajpur
हैंडवॉश करते थाना प्रभारी

सूरजपुर: प्रतापपुर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने बाहर से आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं, प्रार्थियों और स्टाफ के लिए सैनिटाइजर और हैंडवॉश की व्यवस्था थाने के मेन गेट के पास करवाई है. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या फिर थाना स्टाफ बिना हैंडवॉश के नहीं आए.

थाने में की गई हैंडवॉश की व्यवस्था

थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह सतर्क और जागरूक रहें, भीड़ में न जाएं, एक जगह पर इकट्ठा नहीं होएं. थाने में की गई इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.

headwash-arrangement-at-pratappur-police-station-in-surajpur
हैंडवॉश की व्यवस्था

कोरोना वायरस का कहर

बता दें कि कोरोना वायरस अपना कहर पूरी दुनिया पर बरपा रहा है. अब इससे पीड़ित लोगों की संख्या देश में भी बढ़ रही है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने कई बड़े शहरों में धारा 144 लगा दी है, साथ ही लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों (बाजार, मॉल, चाट-फुलकी की दुकान) को बंद कर दिया गया है.

headwash-arrangement-at-pratappur-police-station-in-surajpur
हैंडवॉश करते थाना प्रभारी
Last Updated : Mar 21, 2020, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.