सूरजपुर: प्रतापपुर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने बाहर से आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं, प्रार्थियों और स्टाफ के लिए सैनिटाइजर और हैंडवॉश की व्यवस्था थाने के मेन गेट के पास करवाई है. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या फिर थाना स्टाफ बिना हैंडवॉश के नहीं आए.
थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने ETV भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह सतर्क और जागरूक रहें, भीड़ में न जाएं, एक जगह पर इकट्ठा नहीं होएं. थाने में की गई इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं.
कोरोना वायरस का कहर
बता दें कि कोरोना वायरस अपना कहर पूरी दुनिया पर बरपा रहा है. अब इससे पीड़ित लोगों की संख्या देश में भी बढ़ रही है. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने कई बड़े शहरों में धारा 144 लगा दी है, साथ ही लोगों के इकट्ठा होने वाली जगहों (बाजार, मॉल, चाट-फुलकी की दुकान) को बंद कर दिया गया है.