सूरजपुर: प्रतापपुर में मंगलवार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे खिंच गई है. कोरोना संकट के दौरान बारिश होने से लोगों को कोरोना का भी डर सता रहा है.
मंगलवार को शाम होते ही तेज हवाओं के साथ प्रतापपुर के आसपास के इलाकों में बारिश शुरू हो गई. इसके साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों के बर्बाद होने का खतरा बढ़ गया है. बता दें कि किसानों ने अब तक अपनी फसल की कटाई नहीं की है. ऐसे में ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.
पढ़ें: सूरजपुर: लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैद, लोगों को दे रही समझाइश
फसलों को नुकसान
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच प्रदेश में हो रही बेमौसम बारिश से लोग डरे हुए हैं. बेमौसम बारिश से लोगों के बीमार होने का भी कारण बढ़ सकता है. साथ ही ओलावृष्टि से फसलों को भी खासा नुकसान हो सकता है. कोरोना संकट के दौरान सबसे ज्यादा किसान परेशान है. किसानों की न तो फसलें कट रही है और न ही वह अपने फसल को बेच पा रहे हैं. ऐसे में मौसम में बदलाव से किसान बर्बाद हो सकते हैं.