सूरजपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तो आए दिन सामने आती ही रहती है. ऐसे में सूरजपुर के प्रतापपुर नगर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल यहां सरकारी दवाओं को खुले में फेंक दिया गया है.
ज्यादातर दवाईयां एक्सपायर्ड
प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के बाबापारा मोहल्ले में सरकारी दवा को खुले में फेंक दिया गया. इसमें ज्यादातर दवाईयां एक्सापायरी डेट की हैं. लेकिन कुछ दवाओं की एक्सपायरी डेट अभी नहीं निकली है. खुले में दवाओं को फेंकने से छोटे बच्चों की ओर से इसे इस्तेमाल करने की आशंका बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से कोई बड़ी घटना भी घट सकती है.
एल्डरमैन ने जताई नाराजगी
मामले में नगर पंचायत के एल्डरमैन ने मौके पर पहुंचकर नाराजगी जाहीर की और उच्च अधिकारियों को जानकारी देने कि बात कही. वहीं प्रतापपुर के बी.एम.ओ को जानकारी लगने के बाद दवाओं को उठा लिया गया. मामले में अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.