सूरजपुर : जिले में अब तक बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. पिछली बार भी अच्छी बारिश नहीं हुई थी, जिससे किसानों का खासा नुकसान उठाना पड़ा था, हालांकि शासन-प्रशासन किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर रहा है.
किसानों को झेलनी पड़ रही मौसम की मार
दरअसल, सूरजपुर जिले के किसान सिर्फ खेती पर ही निर्भर हैं, ऐसे में मौसम की मार पड़ने पर किसानों की आर्थिक हालत खराब हो जाती है, पिछली बार अच्छी बारिश नहीं होने के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ था, वहीं इस बार भी बारिश के कोई अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं.
वहीं जिला प्रशासन किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कवायद में जुट गया है. प्रशासन द्वारा किसानों को संगठित किया जाएगा, ताकि उनके उत्पादों को बेहतर मार्केट मिल सके.
उत्पादों को दिया जाएगा बढ़ावा
साथ ही जिले में लघु और सूक्ष्म प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाएंगे, जहां किसानों को खेती के साथ अन्य उत्पादों के लिए भी बढ़ावा दिया जाएगा. जिनमें मधुमक्खी पालन, पोहा मेकिंग, इमली केक जैसे विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे किसानों के आमदनी बढ़ सके. हालांकि देखना होगा कि प्रशासन की ये कार्ययोजना कब तक किसानों की हालत में सुधार ला पाती है.