सूरजपुर: जिले में गौ रक्षकों ने कोतवाली थाने का घंटों घेराव और प्रदर्शन किया. गौ रक्षकों का कहना है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गौवंश लेकर कुछ लोग जा रहे हैं. इसके बाद उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी. गौरक्षकों का आरोप है कि इसके बाद पुलिस ने उनके बजाय तस्करों की सुनी और उनके खिलाफ ही केस दर्ज कर लिया. गौरक्षकों ने कहा कि तस्करों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया. इस घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गौरक्षकों ने प्रदर्शन किया.
पढ़ें- जरूरी सूचना: आम लोगों के लिए 2 दिन तक बंद रहेगा सूरजपुर कलेक्ट्रट
गौरक्षक अपने खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे. इसकी जानकारी मिलते ही सूरजपुर एसडीएम और एएसपी मौके पर पहुंच गए और सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया. अधिकारियों की समझाइश के बाद गौरक्षकों ने प्रदर्शन खत्म किया. इस पूरे मामले में सूरजपुर एएसपी का कहना है कि गौरक्षकों ने कुछ लोगों से तस्करी के शक में मारपीट की थी, जबकि सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें कहीं भी मवेशी तस्करी के सबूत नहीं मिले. मारपीट के बाद लोगों ने गौरक्षकों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी.
कार्रवाई की मांग
दूसरी तरफ गौरक्षकों ने अपने आवेदन पर कार्रवाई करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही. इसे लेकर सभी गौरक्षकों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने उन्हें एसपी से मिलकर अपनी मांग रखने की बात कही, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ.