सूरजपुर: जिला मुख्यालय में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. शहर के स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां कलेक्टर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने समारोह के रिहर्सल का निरीक्षण किया. रिहर्सल कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर ने ध्वजारोहण और परेड की रिहर्सल का निरीक्षण किया.
कोरोना के मद्देनजर इस बार कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ सादगी से गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. स्वतंत्रता दिवस समारोह भी कोरोना काल के दौर में गुजरा था. उस समय भी समारोह को शांतिपूर्ण और सादगी से आयोजित किया गया था. इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह सादगी भरा होगा.
पढ़ें: राजपथ पर रिहर्सल के लिए जब अपनी झांकी निकली तो सीएम भी 'अहा' बोल उठे
अपर कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिसका जायजा कलेक्टर रणवीर शर्मा समेत जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने लिया.