सूरजपुरः पूर्व अपर कलेक्टर एमएल घृतलहरे के खिलाफ ठगी का मामला सामने आया है. पूर्व अपर कलेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक से 4 लाख रुपए की ठगी की है. फिलहाल पीड़ित ने इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है.
युवक ओंकार पटेल की शिकायत पर आरोपी एमएल घृतलहरे के खिलाफ 25 दिसंबर 2018 को धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया था. युवक का आरोप है कि तत्कालीन अपर कलेक्टर एमएस घृतलहरे ने शासकीय नौकरी लगाने का सपना दिखाकर उससे 4 लाख रुपए की ठगी की.
पीड़ित ने जब अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने उसे दो-दो लाख के चेक दिए, लेकिन खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण दोनों चेक बाउंस हो गए.
सीएम को लिखा पत्र
जानकारी के अनुसार, आरोपी सेवानिवृत हो चुका है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण युवक ने भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कर न्याय की गुहार लगाई है.