सूरजपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूरजपुर के जयनगर स्थित धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. खाद्य मंत्री यहां अचानक पहुंचे थे. उन्होंने खरीदी केंद्र में अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.
अपने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नाराजगी जताई है. जब अमरजीत भगत जयनगर धान खरीदी केंद्र पहुंचे तो खरीदी केंद्र में प्रबंधक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. विशेष दिशा-निर्देश देते हुए खरीदी केंद्र में व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही है.
मुख्यमंत्री का सरगुजा दौरा
12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगुजा संभाग में दौरा है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उनके कार्यक्रमों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खाद्य मंत्री कोरिया, सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर के दौरे कर रहे हैं.
खाद्य मंत्री लगातार कर रहे हैं दौरा
छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुई है. जिसके बाद से लगातार खाद्य मंत्री धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कई जिलों का दौरा किया है. अव्यवस्था को लेकर फटकार भी लगाई है. गुरुवार को धमतरी में दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजनांदगांव के घुमका धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत मामले में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.