ETV Bharat / state

सूरजपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जयनगर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए निर्देश - खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का कोरिया दौरा

सूरजपुर के जयनगर स्थित धान खरीदी केंद्र में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत औचक निरीक्षण पर पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Food Minister Amarjeet Bhagat arrives at surprise inspection
जयनगर धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:57 PM IST

सूरजपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूरजपुर के जयनगर स्थित धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. खाद्य मंत्री यहां अचानक पहुंचे थे. उन्होंने खरीदी केंद्र में अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

अपने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नाराजगी जताई है. जब अमरजीत भगत जयनगर धान खरीदी केंद्र पहुंचे तो खरीदी केंद्र में प्रबंधक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. विशेष दिशा-निर्देश देते हुए खरीदी केंद्र में व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही है.

पढ़ें: पलभर में बदले मंत्री के सुर: PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई का दावा, जांच में गड़बड़ी मिली तो कहा- केंद्र ने भेजा

मुख्यमंत्री का सरगुजा दौरा

12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगुजा संभाग में दौरा है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उनके कार्यक्रमों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खाद्य मंत्री कोरिया, सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर के दौरे कर रहे हैं.

खाद्य मंत्री लगातार कर रहे हैं दौरा

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुई है. जिसके बाद से लगातार खाद्य मंत्री धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कई जिलों का दौरा किया है. अव्यवस्था को लेकर फटकार भी लगाई है. गुरुवार को धमतरी में दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजनांदगांव के घुमका धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत मामले में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूरजपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत कोरिया के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सूरजपुर के जयनगर स्थित धान खरीदी केंद्र का जायजा लिया. खाद्य मंत्री यहां अचानक पहुंचे थे. उन्होंने खरीदी केंद्र में अधिकारी और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत

अपने औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नाराजगी जताई है. जब अमरजीत भगत जयनगर धान खरीदी केंद्र पहुंचे तो खरीदी केंद्र में प्रबंधक मौजूद नहीं थे. जिसके बाद मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है. विशेष दिशा-निर्देश देते हुए खरीदी केंद्र में व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही है.

पढ़ें: पलभर में बदले मंत्री के सुर: PDS में खराब चना मिलने पर कार्रवाई का दावा, जांच में गड़बड़ी मिली तो कहा- केंद्र ने भेजा

मुख्यमंत्री का सरगुजा दौरा

12 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सरगुजा संभाग में दौरा है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले उनके कार्यक्रमों में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खाद्य मंत्री कोरिया, सूरजपुर, अंबिकापुर और बलरामपुर के दौरे कर रहे हैं.

खाद्य मंत्री लगातार कर रहे हैं दौरा

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी शुरू हुई है. जिसके बाद से लगातार खाद्य मंत्री धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कई जिलों का दौरा किया है. अव्यवस्था को लेकर फटकार भी लगाई है. गुरुवार को धमतरी में दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजनांदगांव के घुमका धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत मामले में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लापरवाही सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.