सूरजपुरः रक्षाबंधन त्योहार पर मिलावटखोरी की गोरखधंधे पर नकेल कसने की दिशा में खाद्य विभाग अचानक अपनी औकात पर उतर आया है. विभाग एवं नगर पालिका की संयुक्त प्रयास से भैयाथान इलाके के कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में अधिकारियों की टीम ने दो किराना स्टोर से 237 पैकेट एक्सपायरी डेट का मैदा जब्त किया. किराना स्टोर संचालकों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा नियम विरुद्ध तरीके से संचालित कई होटलों का ताला बंद करवाया गया.
मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाद्य विभाग अचानक सक्रिय हो उठा है. विभागीय अधिकारियों की टीम ने सूरजपुर के भैयाथान में अग्रवाल किराना स्टोर से 197 और केशव किराना स्टोर से 40 पैकेट इक्सपायरी डेट का मैदा जब्त किया. मैदा का सैंपल लिया गया और उसकी गुणवत्ता जांच के लिए लैब भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इन राशन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद राशन दुकानों पर अनियमितता बरतने वाले दूसरे कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है.
इस बार बंदियों की कलाई रहेगी सूनी, राखी पर भाइयों से नहीं मिल पाएंगी बहनें
चार होटलों में लग गया तालाः
इसी क्रम में लल्लू होटल, बसन्त होटल, बबलू होटल व तिलक होटल में विभागीय अधिकारियों ने नगर पालिका के साथ दबिश दिया. जांच में पाया गया कि यह सभी होटल बिना नियम अनुपालन और अनुमति संचालित किए जा रहे थे. होटल में खाने वाले तेल की जांच की गई. अजय होटल में गुणवत्ताविहीन तेल पाए जाने के बाद यहां मौजूद भारी मात्रा में तेल के स्टाक को नष्ट किया गया. इस पूरी कार्रवाई में भैयाथान के पुलिस निरीक्षक व बल के जवानों का भरपूर सहयोग मिला.