सूरजपुर: एक तरफ जहां पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. बावजूद इसके पेड़ों की अवैध कटाई चल रही है. इस पर डीएफओ ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल मध्यप्रदेश की सीमा से लगे चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र के महुली में इन दिनों लकड़ी तस्कर सक्रिय हैं. लगातार पेड़ों की कटाई कर लकड़ी मध्यप्रदेश में खपाई जा रही है. शिकायत के बावजूद वन विभाग की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से लकड़ी तस्कर के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं.
बता दें राष्ट्रीय उद्यान के अलावा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की पदस्थापना क्षेत्र में है. इसके बावजूद लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. दोपहिया, चारपहिया वाहनों से इमारती लकड़ियों का गोला, पटरा, चिरान आदि धड़ल्ले से मध्यप्रदेश पहुंचाया जा रहा है.