सूरजपुर: प्रदेश में धान खरीदी आखिरी चरण में हैं. जिले में धान खरीदी केंद्र में किसानों को समय पर टोकन नहीं मिलने पर समस्या हो रही है. इसके लिए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, जिले में धान खरीदी और उठाव धीमी गति से हो रही है. किसानों को टोकन नहीं मिलने से वे अपने धान समय पर नहीं बेच पा रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री पैकरा ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया कि इस साल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. इसके कारण टोकन के हिसाब से धान खरीदी हो रही हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
अभी छोटे किसानों के धान की खरीदी हुई है और बड़े किसानों की खरीदी बाकी है. जल्द ही उनके धान की खरीदी कर ली जाएगी. इस साल जिले में 10 लाख 94 हजार टन धान की खरीदी कर ली गई है. वहीं जिले को कुल 1 करोड़ 17 लाख 50 हजार टन धान खरीदी का लक्ष्य दिया गया था जो बहुत ही जल्द पूरा कर लिया जाएगा.