सूरजपुर: हाथियों के एक दल ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की कुचलकर जान ले ली. घटना प्रतापपुर क्षेत्र के घुई रेंज के खरसोता जंगल की है. बताया जा रहा है कि शंकर सिंह अपने गांव पकनी से खरसोता जाने के लिए सोमवार को पैदल जंगल के रास्ते निकला था, लेकिन तीन दिन तक वो वापस नहीं लौटा. इस कारण जब ग्रामीण उसे गुरुवार की दोपहर 3 बजे ढूंढने निकले, तो गांव से कुछ दूर जंगल में उसका शव मिला. पूर्व जिला पंचायत की जान प्यारे हाथियों के दल के एक हाथी ने ले ली है.
हाथी ने कुचला
प्रतापपुर के गणेशपुर में कई दिन रहने और इनमें से तीन मादा हाथियों की मौत के बाद प्यारे हाथी का दल घुई रेंज के पकनी के आसपास के जंगलों में रह रहा था. इतने दिनों से यह दल जंगल में ही रह रहा था, जबकि प्यारे के साथ एक अन्य हाथी आबादी की ओर आकर फसलों के साथ-साथ घरों को नुकसान पहुंचा रहा था. बताया जा रहा है कि शंकर सिंह अपने गांव में अकेला रहता था, उसके दोनों बेटे नौकरी के कारण गांव से बाहर रहते हैं और इनके परिवार में और कोई नहीं है.
पढ़ें- कोरबा: बीमार हाथी ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, 25 दिनों से चल रहा था इलाज
ग्रामीणों ने वन विभाग को दी जानकारी
फिलहाल ग्रामीणों ने शंकर की मौत की जानकारी वन विभाग को दे दी, जिसके बाद वन विभाग का अमला और पुलिस की टीम गांव में पहुंची. फिलहाल मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.