सूरजपुर: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में एक 60 साल के बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला. दरअसल, प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दुरती गांव निवासी सूरतलाल यादव, अपने मवेशी को चराने जंगल गया हुआ था. जहां दल से भटका एक हाथी वहां आ गया. जिसके बाद हाथी ने सूरतलाल को कुचलकर मार डाला.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा. विभाग ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की प्राथमिकता राशि दी. इसके बाद वन अमला मामले की जांच में जुट गया. मृतक की मौत से ग्रामीणों में दहशत है.
लंबे समय से घूम रहे हाथी
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लंबे समय से हाथी विचरण कर रहे हैं. यहां आए दिन जंगलों से सटे ग्रामीण इलाकों में हाथी लोगों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं. वन विभाग हाथियों पर निगरानी रखने का दावा तो करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. प्रतापपुर में हुई इस घटना ने वन विभाग के दावों की पोल खोलकर रख दी है. जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
पढ़ें: कांकेर में चंदा हाथी के दल ने मचाया उत्पात, किसान का तोड़ा घर
कांकेर में भी हाथियों का उत्पात
कांकेर में भी कुछ महीनों से चंदा हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. हाथियों का दल भानुप्रतापपुर और बालोद की सीमा से लौटकर चारामा वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है. मंगलवार को हाथियों ने कुररूटोल गांव के एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था. घर के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
हाथियों ने रौंदी फसल
चंदा हाथी का दल 16 सितंबर को नरहरपुर वन परिक्षेत्र पहुंचा था. जहां हाथियों ने करीब 15 एकड़ की फसल रौंद दी थी. इसके बाद चारामा, भानुप्रतापपुर और बालोद जिले के कुछ गांव में हाथी के इस दल ने उत्पात मचाया था. अब हाथियों का दल उस रास्ते से ही लौट रहा है.