ETV Bharat / state

चोरी का कबाड़ छिपाने के लिए बना रखा था गोदाम, पुलिस का छापा

सूरजपुर में कबाड़ के गोदाम से 8 लाख रुपये की कीमत का चोरी का सामान जब्त किया गया.

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 12:00 AM IST

सूरजपुर : पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नया बस स्टैंड के पास अशोक और संजय कबाड़ी ने चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है. मामले की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने, कोतवाली पुलिस की टीम को संजय कबाड़ी के गोदाम पर छामा मारने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने अशोक और संजय कबाड़ी के घर स्थित गोदाम में दबिश दी.

चोरी का कबाड़ छिपाने के लिए बना रखा था गोदाम, पुलिस का छापा

बता दें कि पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से गैस सिलेंडर, पंप, बैट्री, समर्सिबल पम्प, तांबा, तार, एलुमिनियम केबल, नल की टोंटी, बोल्ट, पीतल का पाइप, गाड़ी का शाफ्ट, पट्टा, लोहे का एंगल, वाहन का इंजन,10 क्षतिग्रस्त पुरानी बाइक सहित 2 लाख की कीमत के इमारती लकड़ी जब्त किया है. वहीं पुलिस ने जब्त लकड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के हाथ सौंप दिया है. मौके से पुलिस ने कुल पांच लाख रुपये की अनुमानित कीमत का साढ़े चार टन कबाड़ जब्त किया है.

1 लाख रुपये का कबाड़ जब्त

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजय कबाड़ी का मानपुर में कबाड़ का गोदाम है, जिस पर एसपी राजेश कुकरेजा ने संयुक्त टीम को दबिश देने के निर्देश दिए. पुलिस की संयुक्त टीम के की ओर से संजय कबाड़ी के मानपुर स्थित कबाड़ गोदाम से करीब 1 लाख रुपये का कबाड़ जब्त किया है.

कबाड़ चोरी मामले में एक गिरफ्तार 2 फरार
पुलिस ने कबाड़ चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सूरजपुर निवासी कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया है. वहीं कबाड़ी अशोक साहू और संजय साहू फरार है, जिसकी पतासाजी करने में पुलिस जुटी है.

सूरजपुर : पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नया बस स्टैंड के पास अशोक और संजय कबाड़ी ने चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है. मामले की जानकारी जब एसपी को हुई तो उन्होंने, कोतवाली पुलिस की टीम को संजय कबाड़ी के गोदाम पर छामा मारने के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की टीम ने अशोक और संजय कबाड़ी के घर स्थित गोदाम में दबिश दी.

चोरी का कबाड़ छिपाने के लिए बना रखा था गोदाम, पुलिस का छापा

बता दें कि पुलिस ने कबाड़ी के गोदाम से गैस सिलेंडर, पंप, बैट्री, समर्सिबल पम्प, तांबा, तार, एलुमिनियम केबल, नल की टोंटी, बोल्ट, पीतल का पाइप, गाड़ी का शाफ्ट, पट्टा, लोहे का एंगल, वाहन का इंजन,10 क्षतिग्रस्त पुरानी बाइक सहित 2 लाख की कीमत के इमारती लकड़ी जब्त किया है. वहीं पुलिस ने जब्त लकड़ी को अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग के हाथ सौंप दिया है. मौके से पुलिस ने कुल पांच लाख रुपये की अनुमानित कीमत का साढ़े चार टन कबाड़ जब्त किया है.

1 लाख रुपये का कबाड़ जब्त

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजय कबाड़ी का मानपुर में कबाड़ का गोदाम है, जिस पर एसपी राजेश कुकरेजा ने संयुक्त टीम को दबिश देने के निर्देश दिए. पुलिस की संयुक्त टीम के की ओर से संजय कबाड़ी के मानपुर स्थित कबाड़ गोदाम से करीब 1 लाख रुपये का कबाड़ जब्त किया है.

कबाड़ चोरी मामले में एक गिरफ्तार 2 फरार
पुलिस ने कबाड़ चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सूरजपुर निवासी कुलदीप साहू को गिरफ्तार किया है. वहीं कबाड़ी अशोक साहू और संजय साहू फरार है, जिसकी पतासाजी करने में पुलिस जुटी है.

Intro:सूरजपुर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नया बस स्टैण्ड सूरजपुर निवासी अशोक व संजय कबाड़ी के द्वारा चोरी का सामान खरीदी कर अपने गोदाम में रखा है। इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस की टीम को कबाड़ी के यहां दबिश देने के निर्देश दिए। Body:कोतवाली पुलिस की टीम ने अशोक व संजय कबाड़ी के घर स्थित गोदाम पर दबिश दी। पुलिस टीम के दबिश के दौरान कबाड़ी के गोदाम से करीब 4.5 टन कबाड़ कीमत करीब 5 लाख रूपये का जप्त किया गया। कबाड़ी के यहां से पुलिस ने गैस टंकी, महेन्द्रा कंपनी का पम्प, बैट्री, समर्सिबल पम्प, तांबा, एलमुनियत तार, एलमुनियत केबल, स्टील नल, बोल्ट, पीतल का पाईप, गाड़ी का शाफ्ट, पट्टा, लोहे का एंगल, पाईप, वाहन का इंजन, क्षतिग्रस्त पुराना मोटर सायकल 10 नग सहित अन्य कई सामग्री जप्त की 2 लाख कीमत के इमारती लकड़ी हुई जप्त। पुलिस की दबिश के दौरान कबाड़ी के यहां से इमारती लकड़ी सागौन व खम्हार चिरान 189 नग कीमत करीब 2 लाख रूपये का पाया गया जिसकी सूचना वन अमले को दी गई। पुलिस ने जप्त लकड़ी को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग को सुपुर्द किया है। मानपुर गोदाम से 1 लाख का कबाड़ भी पुलिस ने किया जप्त। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि संजय कबाड़ी का मानपुर में भी कबाड़ का गोदाम है जिस पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी सूरजपुर विकेश तिवारी, थाना प्रभारी भटगांव किशोर केंवट एवं थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय की संयुक्त टीम को दबिश देने के निर्देश दिए। पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा संजय कबाड़ी के मानपुर स्थित कबाड़ गोदाम से करीब 1 लाख रूपये का भी कबाड़ जप्त किया है।उक्त कबाड़ चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर कोतवाली पुलिस ने धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 भादवि के तहत् कार्यवाही करते हुए पुराना बाजारपारा सूरजपुर निवासी 19 वर्षीय कुलदीप साहू पिता अशोक साहू को विधिवत् गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में कबाड़ी अशोक साहू एवं संजय साहू फरार है जिनकी पतासाजी पुलिस कर रही है।

बाईट - हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर
Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.