ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम का बयान, छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल - छत्तीसगढ़ में फिलहाल नहीं खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (education minister premsai singh tekam) ने बड़ा बयान दिया है. टेकाम ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है.

education-minister-premsai-singh-tekam-said-schools-will-not-open-in-present-at-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 7:16 PM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona virus infection) के कमजोर होते ही सारे काम-काज वापस से शुरू हो गए हैं. इस बीच बच्चों के स्कूल खोलने को लेकर भी चर्चा चल रही है. छत्तीसगढ़ में भी स्कूल खोलने के संदर्भ में शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने (education minister premsai singh tekam) बड़ा बयान दिया है. टेकाम ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है.

छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है, जिसको देखते हुए फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि स्कूल कब खोला जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने किसी भी तारीख का ऐलान करने से साफ तौर से मना किया है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गांव-गांव जाकर कर रहा सर्वे, पालकों ने की स्कूल खोलने की मांग

प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कोई भी परिजन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला जल्दबाजी में उठाया हुआ कदम माना जाएगा. यही वजह है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में फिलहाल स्कूल बंद रखे गए हैं. फिलहाल बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें ऑनलाइन क्लासेज और मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है.

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से यह माना जा रहा है कि जब तक कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ जाता या फिर तीसरी लहर की संभावना समाप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश में स्कूल खोलना संभव नहीं है.

आपको बता दें पिछले दो सत्र से प्रदेश के स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसको लेकर छात्र और परिजन परेशान हैं. दूसरी लहर के बाद प्रदेश और जिले में कोरोना के मामले कम होने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रदेश में जल्द ही स्कूल खुलेंगे, लेकिन शिक्षा मंत्री के बयान से अब साफ हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे.

सूरजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर (second wave of corona virus infection) के कमजोर होते ही सारे काम-काज वापस से शुरू हो गए हैं. इस बीच बच्चों के स्कूल खोलने को लेकर भी चर्चा चल रही है. छत्तीसगढ़ में भी स्कूल खोलने के संदर्भ में शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने (education minister premsai singh tekam) बड़ा बयान दिया है. टेकाम ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है.

छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है, जिसको देखते हुए फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा कि स्कूल कब खोला जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने किसी भी तारीख का ऐलान करने से साफ तौर से मना किया है.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन गांव-गांव जाकर कर रहा सर्वे, पालकों ने की स्कूल खोलने की मांग

प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि वर्तमान स्थिति में कोई भी परिजन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं. ऐसे में स्कूल खोलने का फैसला जल्दबाजी में उठाया हुआ कदम माना जाएगा. यही वजह है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों में फिलहाल स्कूल बंद रखे गए हैं. फिलहाल बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जिसमें ऑनलाइन क्लासेज और मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है.

स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान से यह माना जा रहा है कि जब तक कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आ जाता या फिर तीसरी लहर की संभावना समाप्त नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश में स्कूल खोलना संभव नहीं है.

आपको बता दें पिछले दो सत्र से प्रदेश के स्कूल और कॉलेज बंद हैं, जिसको लेकर छात्र और परिजन परेशान हैं. दूसरी लहर के बाद प्रदेश और जिले में कोरोना के मामले कम होने पर उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रदेश में जल्द ही स्कूल खुलेंगे, लेकिन शिक्षा मंत्री के बयान से अब साफ हो गया है कि फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे.

Last Updated : Jul 12, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.