ETV Bharat / state

जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किसान को किया खाद का वितरण

जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह और उपाध्यक्ष ने ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्रों में किसानों को खाद का वितरण किया.

fertilizer distributed to farmer
किसान को खाद वितरित किया गया
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:21 AM IST

सूरजपुर: कोरोना महामारी के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. देश का कोई भी सेक्टर इस महामारी से अछूता नहीं है. धीरे-धीरे ही सही अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है और उम्मीद है कि, जल्द ही रफ्तार पकड़ेगी. जिले सहित देशभर में वैश्विक महामारी के कारण जहां लोग घरों में कैद थे, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिती पर प्रभाव पड़ा है.

किसान को खाद वितरित किया गया

इसके साथ ही किसानों के काम पर भी असर पड़ा था. किसानों के खड़ी फसल खेत में ही सूख गई, जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है.वहीं कई किसानों के सामने भूखों मरने जैसी स्थिति बन गई थी. जिसे देखते हुए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जगलाल सिंह ने ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्रों में किसानों को खाद का वितरण किया.

पढ़ें- चौबे के 'किसान सम्मान निधि' वाले बयान पर बीजेपी का तंज


'आम लोग भी करें किसानों की मदद'

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से किसान पहले से फसल उगाकर रखे थे, आज वह सबके काम आ रही है. उन्होंने कहा कि, जिसके लिए किसानों को हमें धन्यवाद देना चाहिए और उनके हित में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम अलग-अलग पंचायतों में आयोजित कर जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को बेहतर उपज के साथ अच्छी आमदनी हो.

किसानों को हर तरीके से मिलेगा सहयोग

ये देखा गया है कि, खरीफ के मौसम में भारतीय कृषि ने अच्छी बढ़त दर्ज की है. इसमें सरकार की कोशिशें भी सराहनीय हैं. सरकार ने यह कोशिश की कि कृषि क्षेत्र को लॉकडाउन से अछूता रखा जाए, जिससे हमारे किसान भाई अपने खेतों में काम कर सकें और देश में अनाज की कमी न होने दें. इसके लिए समय पर खाद और बीज सरकार ने किसानों के लिए उपलब्ध कराई है.

सूरजपुर: कोरोना महामारी के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. देश का कोई भी सेक्टर इस महामारी से अछूता नहीं है. धीरे-धीरे ही सही अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट रही है और उम्मीद है कि, जल्द ही रफ्तार पकड़ेगी. जिले सहित देशभर में वैश्विक महामारी के कारण जहां लोग घरों में कैद थे, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिती पर प्रभाव पड़ा है.

किसान को खाद वितरित किया गया

इसके साथ ही किसानों के काम पर भी असर पड़ा था. किसानों के खड़ी फसल खेत में ही सूख गई, जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है.वहीं कई किसानों के सामने भूखों मरने जैसी स्थिति बन गई थी. जिसे देखते हुए जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष जगलाल सिंह ने ग्रामीण बाहुल्य क्षेत्रों में किसानों को खाद का वितरण किया.

पढ़ें- चौबे के 'किसान सम्मान निधि' वाले बयान पर बीजेपी का तंज


'आम लोग भी करें किसानों की मदद'

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से किसान पहले से फसल उगाकर रखे थे, आज वह सबके काम आ रही है. उन्होंने कहा कि, जिसके लिए किसानों को हमें धन्यवाद देना चाहिए और उनके हित में काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्यक्रम अलग-अलग पंचायतों में आयोजित कर जरूरतमंद किसानों को नि:शुल्क खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को बेहतर उपज के साथ अच्छी आमदनी हो.

किसानों को हर तरीके से मिलेगा सहयोग

ये देखा गया है कि, खरीफ के मौसम में भारतीय कृषि ने अच्छी बढ़त दर्ज की है. इसमें सरकार की कोशिशें भी सराहनीय हैं. सरकार ने यह कोशिश की कि कृषि क्षेत्र को लॉकडाउन से अछूता रखा जाए, जिससे हमारे किसान भाई अपने खेतों में काम कर सकें और देश में अनाज की कमी न होने दें. इसके लिए समय पर खाद और बीज सरकार ने किसानों के लिए उपलब्ध कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.