सूरजपुर: एक साल पहले करोड़ों की लागत से बने जिला अस्पताल की दीवार पर लगा ग्लास अचानक गिर पड़ा. जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दीवार के आस-पास कई लोग भी खड़े थे. हालांकि दुर्घटना से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ.
जिला अस्पताल के भवन की गुणवत्ता पर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं और कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई पहल नहीं किया गया है. अभी कुछ दिन पहले जिले के हॉस्पिटल का बाउंड्री वॉल बारिश में गिर गया था और डॉक्टर कक्ष का सीलिंग भी गिर गया था. इस हादसे में डॉक्टर की जान बाल-बाल बची थी.
मामले में ETV भारत की टीम ने सीएमएचओ आरएस सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि जिला सीओ और कलेक्टर से बात कर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की चर्चा करेंगे.