ETV Bharat / state

सूरजपुर: निगम मंडल में जगह ना मिलने से कांग्रेसी नाराज, पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह बने अध्यक्ष - कांग्रेस कार्यकर्ता

सूरजपुर निगम मंडल की सूची जारी करने के बाद कांग्रेस में गुटबाजी शुरू हो गई है. संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी देने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. कई कार्यकर्ता अनदेखी से नाराज हैं.

संजय डोशी
कांग्रेस नेता संजय डोशी
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 7:21 PM IST

सूरजपुर: कांग्रेस ने निगम मंडल की सूची (Corporation Board List) जारी कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. हालांकि इस सूची में सूरजपुर के दो कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. जिसमें पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह (Former MLA Bhanupratap Singh) को अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिली है.

सूरजपुर निगम मंडल में जगह ना मिलने से कांग्रेसी नाराज.

सूरजपुर निगम मंडल की सूची में संजय गुप्ता का नाम आते ही कांग्रेसी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर संजय गुप्ता के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें संजय गुप्ता को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पूर्व में 7 सालों तक सूरजपुर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कमान संभाल चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के छोटे भाई बिंदेश्वर चरण सिंह ने भी संजय गुप्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वह 7 सालों तक सूरजपुर जिले के जिला अध्यक्ष रहे, लेकिन वह इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं. ऐसे में इस व्यक्ति की नियुक्ति पर कई सवाल खड़े करती है.

मोदी सरकार के खिलाफ सूरजपुर में NH-43 को जाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उन्होंने वर्तमान जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनको पता होगा संजय गुप्ता कौन है ? जिले के अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी भी संजय गुप्ता की नियुक्ति से नाराज हैं. उनके अनुसार निगम मंडल की जारी गई की गई सूची में कुछ गड़बड़ी है. जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा. साथ ही जिले के कार्यकर्ता अपने पसंदीदा नेताओं के न चुने जाने पर भी नाराज हैं.

सूरजपुर में बीजेपी ने गिनाई कांग्रेस सरकार की नाकामियां, लगाये गंभीर आरोप

गुरुवार को शासन ने 21 निगम मंडल आयोग के लिए नियुक्तियों के आदेश जारी किए. इनमें 91 लोगों को जगह मिली है. ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

सूरजपुर: कांग्रेस ने निगम मंडल की सूची (Corporation Board List) जारी कर दी है. जिसके बाद कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. हालांकि इस सूची में सूरजपुर के दो कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. जिसमें पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह (Former MLA Bhanupratap Singh) को अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं संजय गुप्ता को सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को जगह नहीं मिली है.

सूरजपुर निगम मंडल में जगह ना मिलने से कांग्रेसी नाराज.

सूरजपुर निगम मंडल की सूची में संजय गुप्ता का नाम आते ही कांग्रेसी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल मीडिया पर संजय गुप्ता के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. जिसमें संजय गुप्ता को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

पूर्व में 7 सालों तक सूरजपुर जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कमान संभाल चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के छोटे भाई बिंदेश्वर चरण सिंह ने भी संजय गुप्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि वह 7 सालों तक सूरजपुर जिले के जिला अध्यक्ष रहे, लेकिन वह इस नाम के व्यक्ति को नहीं जानते हैं. ऐसे में इस व्यक्ति की नियुक्ति पर कई सवाल खड़े करती है.

मोदी सरकार के खिलाफ सूरजपुर में NH-43 को जाम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

उन्होंने वर्तमान जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनको पता होगा संजय गुप्ता कौन है ? जिले के अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी भी संजय गुप्ता की नियुक्ति से नाराज हैं. उनके अनुसार निगम मंडल की जारी गई की गई सूची में कुछ गड़बड़ी है. जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा. साथ ही जिले के कार्यकर्ता अपने पसंदीदा नेताओं के न चुने जाने पर भी नाराज हैं.

सूरजपुर में बीजेपी ने गिनाई कांग्रेस सरकार की नाकामियां, लगाये गंभीर आरोप

गुरुवार को शासन ने 21 निगम मंडल आयोग के लिए नियुक्तियों के आदेश जारी किए. इनमें 91 लोगों को जगह मिली है. ज्ञानेश शर्मा को योग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है. जितेन मुदलियार को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अग्नि चंद्राकर को बीज विकास निगम की कमान सौंपी गई है. वहीं सर्जियस मिंज को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.