सूरजपुर: एक ओर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है. इस बीच सावन सोमवार और सोमवती अमावस्या पर लोगों ने कोरोना संक्रमण को मिटाने के लिए पूजा-अर्चना की. सूरजपुर के ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को मिटाने के लिए माता के दरबार में हवन और पूजा की, हालांकि इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ाते नजर आए.
EXCLUSIVE: खुद पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल कराने वाले दीपक ने बताया कि उन्हें क्या महसूस हुआ
दरअसल, पहाड़ों के बीच स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल कुदरगढ़ में सावन सोमवार के अवसर पर आसपास के कई गांवों के ग्रामीण पहुंचे थे. लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को हटाने के लिए पूजा-अर्चना की.
SPECIAL: डोंगरगढ़ के भैरव बाबा मंदिर की महिमा निराली, यहां पूरी होती है सभी मनोकामना
भगवाने से कोरोना संक्रमण को खत्म करने की अपील
गौरतलब है कि कुदरगढ़ धाम पिछले लॉकडाउन से लेकर अनलॉक तक बंद रहा. ऐसे में छह दिन पहले बारिश के कहर से कुदरगढ़ की कई दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी. 800 सीढ़ियों के मंदिर में पहाड़ के पत्थर से सीढ़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. ऐसे में कुदरत के कहर और कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए श्रद्धालुओं ने हवन किया.