बिलासपुर: शहर में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. शनिवार को मरिमाई मंदिर के तालाब में महाआरती का आयोजन किया गया. इस महाआरती में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और मरिमाई मंदिर के तालाब में दीप दान कर पूजा अर्चना की.
मरीमाई मंदिर तालाब में दीपदान: बिलासपुर में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. छठ पूजा 2023 पर शहर की रौनक देखते ही बनती है. शहर के अलग अलग इलाकों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र के मरीमाई मंदिर परिसर के तालाब में छठ पर्व की पूजा के लिए व्यवस्था की गई है.जहां बड़ी संख्या में लगो पहुंचकर छठ पूजा करेंगे.शनिवार को खरना के साथ ही मरीमाई तालाब में महाआरती की गई. इस दौरान 1100 दीपदान किए गए.
छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था: रेलवे परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय और बिहार के रहने वाले रहते हैं जिससे मरीमाई मंदिर के तालाब में छठ पूजा समिति ने छठ व्रतियों के पूजा के लिए तालाब के घाट पर पर्याप्त व्यवस्था की है. इस दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए हैं.
छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण झा ने बताया कि कई दिनों से मंदिर प्रांगण में छठ पूजा की तैयारी चल रही है. यह पूजा काफी कठिन होती है इसे पूरा करने के लिए कठिन नियमों का पालन किया जाता है. पूजा का बड़ा महत्व है. छठी माता आशीर्वाद देती है जिससे परिवार में सुख शांति बनी रहता हैं.