ETV Bharat / state

बिलासपुर में छठ पूजा पर मरीमाई तालाब में महाआरती और दीपदान - छठ पूजा 2023

Bilaspur Chhath Puja 2023 बिलासपुर में छठ पूजा की उमंग और उल्लास चारों तरफ दिखाई दे रहा है. शनिवार को खरना पर मरीमाई तालाब में 1100 दीपदान किए गए.

Bilaspur Chhath Puja 2023
बिलासपुर छठ पूजा 2023
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 8:09 AM IST

बिलासपुर छठ पूजा 2023

बिलासपुर: शहर में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. शनिवार को मरिमाई मंदिर के तालाब में महाआरती का आयोजन किया गया. इस महाआरती में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और मरिमाई मंदिर के तालाब में दीप दान कर पूजा अर्चना की.

मरीमाई मंदिर तालाब में दीपदान: बिलासपुर में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. छठ पूजा 2023 पर शहर की रौनक देखते ही बनती है. शहर के अलग अलग इलाकों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र के मरीमाई मंदिर परिसर के तालाब में छठ पर्व की पूजा के लिए व्यवस्था की गई है.जहां बड़ी संख्या में लगो पहुंचकर छठ पूजा करेंगे.शनिवार को खरना के साथ ही मरीमाई तालाब में महाआरती की गई. इस दौरान 1100 दीपदान किए गए.

सूर्य को पहला अर्घ्य आज, जानें शुभ मुहूर्त, कल सूर्योदय का यह रहेगा समय
तुलसी विवाह के दिन करे ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होगी दूर
19 November Panchang : आज है कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, मनाया जाएगा भानु सप्तमी व छठ पर्व

छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था: रेलवे परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय और बिहार के रहने वाले रहते हैं जिससे मरीमाई मंदिर के तालाब में छठ पूजा समिति ने छठ व्रतियों के पूजा के लिए तालाब के घाट पर पर्याप्त व्यवस्था की है. इस दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए हैं.

छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण झा ने बताया कि कई दिनों से मंदिर प्रांगण में छठ पूजा की तैयारी चल रही है. यह पूजा काफी कठिन होती है इसे पूरा करने के लिए कठिन नियमों का पालन किया जाता है. पूजा का बड़ा महत्व है. छठी माता आशीर्वाद देती है जिससे परिवार में सुख शांति बनी रहता हैं.

बिलासपुर छठ पूजा 2023

बिलासपुर: शहर में छठ पूजा की रौनक देखने को मिल रही है. शनिवार को मरिमाई मंदिर के तालाब में महाआरती का आयोजन किया गया. इस महाआरती में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे और मरिमाई मंदिर के तालाब में दीप दान कर पूजा अर्चना की.

मरीमाई मंदिर तालाब में दीपदान: बिलासपुर में बड़ी संख्या में बिहार के लोग रहते हैं. छठ पूजा 2023 पर शहर की रौनक देखते ही बनती है. शहर के अलग अलग इलाकों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र के मरीमाई मंदिर परिसर के तालाब में छठ पर्व की पूजा के लिए व्यवस्था की गई है.जहां बड़ी संख्या में लगो पहुंचकर छठ पूजा करेंगे.शनिवार को खरना के साथ ही मरीमाई तालाब में महाआरती की गई. इस दौरान 1100 दीपदान किए गए.

सूर्य को पहला अर्घ्य आज, जानें शुभ मुहूर्त, कल सूर्योदय का यह रहेगा समय
तुलसी विवाह के दिन करे ये खास उपाय, विवाह में आ रही अड़चनें होगी दूर
19 November Panchang : आज है कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, मनाया जाएगा भानु सप्तमी व छठ पर्व

छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था: रेलवे परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय और बिहार के रहने वाले रहते हैं जिससे मरीमाई मंदिर के तालाब में छठ पूजा समिति ने छठ व्रतियों के पूजा के लिए तालाब के घाट पर पर्याप्त व्यवस्था की है. इस दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए गए हैं.

छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण झा ने बताया कि कई दिनों से मंदिर प्रांगण में छठ पूजा की तैयारी चल रही है. यह पूजा काफी कठिन होती है इसे पूरा करने के लिए कठिन नियमों का पालन किया जाता है. पूजा का बड़ा महत्व है. छठी माता आशीर्वाद देती है जिससे परिवार में सुख शांति बनी रहता हैं.

Last Updated : Nov 19, 2023, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.