सूरजपुर : जनपद पंचायत प्रतापपुर की ग्राम पंचायत धूमाडांड़ में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी बीच गांव का ही रहने वाला एक नाबालिग लड़का वहां काम कर रहा था. इसी दौरान घर का छज्जा उसके ऊपर जा गिरा. हादसे में युवक का गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि युवक की मौत के बाद रेवटी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जनपद पंचायत प्रतापपुर के CEO निजामुद्दीन और प्रतापपुर SDM सी.एस. पैकरा तत्काल घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बता दें कि जनपद पंचायत प्रतापपुर यहां हुई किसी न किसी लापरवाही की वजह से सुर्खियों में रहती है. वहीं कई ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां नाबालिग लड़के मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं.
पढ़ें : रायपुर : पानी की जर्जर टंकी तोड़ते वक्त हादसा, मजदूर की मौत
नाबालिग लड़के के काम करने की जानकारी गांव के सरपंच और सचिव को भी थी, लेकिन सरपंच और सचिव ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा लड़के को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. अब देखना यह है कि इस मामले में दोषी लोगों पर अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं. बता दें कि, नाबालिग से काम कराना कानून अपराध है. ऐसे करने वाली कंपनी या मालिक पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.