ETV Bharat / state

Surajpur news update: सूरजपुर में कमरे में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका - कोतवाली थाना क्षेत्र की कॉलेज गली

Surajpur Crime News: सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की लाश उसी के किराए के घर में मिली है. धारदार हथियार से हत्या की आशंका जताई जा रही है.

deadbody of women found in surajpur
सूरजपुर में कमरे में मिली महिला की लाश
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:44 PM IST

सूरजपुर में कमरे में मिली महिला की लाश

सूरजपुर: यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह कॉलेज गली में एक मकान से 29 वर्षीय महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर किसी और व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. महिला के शरीर में चोट के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई होगी. फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा.

आरोपी मौके से फरार: मृत महिला अपने पति को छोड़कर 3 माह पूर्व कॉलेज रोड में किराए का मकान लेकर रह रही थी. वह अपने पार्टनर के साथ मजदूरी का काम करती थी. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में लगभग 6 महीने से साथ में रह रहे थे. लेकिन अचानक रात में इन दोनों के बीच कुछ अनबन हुई. जब सुबह दरवाजा खोला गया तब घर के अंदर महिला की लाश मिली. मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. महिला के साथ लिव इन में रह रहा शख्स फरार है. उसकी पतासाजी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, दहशत में ग्रामीण

"मामले की विवेचना की जा रही है": एसडीओपी प्रेम नगर प्रकाश सोनी ने बताया कि "मृत महिला अपने पति को छोड़ कर कॉलेज रोड में किराए का मकान लेकर रहती थी. आज उसकी लाश मिलने की सूचना हमें मिली. फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. मृत महिला के शरीर में चोट के निशान मिले हैं. इसलिए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. अभी मामले की विवेचना की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता चल सकेगा."

सूरजपुर में कमरे में मिली महिला की लाश

सूरजपुर: यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह कॉलेज गली में एक मकान से 29 वर्षीय महिला की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर किसी और व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. महिला के शरीर में चोट के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई होगी. फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता चल पाएगा.

आरोपी मौके से फरार: मृत महिला अपने पति को छोड़कर 3 माह पूर्व कॉलेज रोड में किराए का मकान लेकर रह रही थी. वह अपने पार्टनर के साथ मजदूरी का काम करती थी. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में लगभग 6 महीने से साथ में रह रहे थे. लेकिन अचानक रात में इन दोनों के बीच कुछ अनबन हुई. जब सुबह दरवाजा खोला गया तब घर के अंदर महिला की लाश मिली. मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. महिला के साथ लिव इन में रह रहा शख्स फरार है. उसकी पतासाजी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: सूरजपुर में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, दहशत में ग्रामीण

"मामले की विवेचना की जा रही है": एसडीओपी प्रेम नगर प्रकाश सोनी ने बताया कि "मृत महिला अपने पति को छोड़ कर कॉलेज रोड में किराए का मकान लेकर रहती थी. आज उसकी लाश मिलने की सूचना हमें मिली. फॉरेंसिक टीम और कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है. मृत महिला के शरीर में चोट के निशान मिले हैं. इसलिए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. अभी मामले की विवेचना की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता चल सकेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.